NEET PG 2025 Exam Date: नया साल आने वाला है, जिसे लेकर देश-दुनिया में तैयारियां हो रही हैं, वहीं तमाम बोर्ड, आयोग और एजेंसियां भी तैयारियां कर रही हैं. यह तैयारी बोर्ड परीक्षा, प्रवेश परीक्षा और भर्ती परीक्षा को लेकर है. इसी क्रम में नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) ने अगले साल होने वाली नीट पीजी परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. एनएमसी नोटिस के मुताबिक नीट पीजी यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट-पोस्टग्रेजुएट (NEET PG) का आयोजन संभवत: 15 जून 2025 को किया जाएगा. एनएमसी ने नीट पीजी 2025 तारीख के साथ इंटर्नशिप पूरी करने की तिथि भी तय कर दी है. एमबीबीएस स्टूडेंट के लिए अनिवार्य रूप से इंटर्नशिप पूरी होने की तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है.
एनएमसी द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया, "मुझे यह बताना है कि नीट पीजी 2025 परीक्षा आयोजित करने और परीक्षा में उपस्थित होने के लिए पात्र होने के लिए इंटर्नशिप पूरा होने की तारीख से संबंधित मामले पर राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) के तहत पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (PGMEB) ने राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) के साथ विचार किया था. विश्वविद्यालयों से प्राप्त जानकारी के आधार पर, यह निर्णय लिया गया है कि इंटर्नशिप पूरा होने की तारीख 31 जुलाई 2025 रखी जा सकती है और नीट पीजी 2025 परीक्षा आयोजित करने की संभावित तारीख 15.06.2025 होगी."
नेशनल बोर्ड ऑफ मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने हाल ही में 2025 में होने वाली परीक्षाओं के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया है. हालांकि इस कैलेंडर में नीट पीजी या नीट यूजी परीक्षा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी.
देश में नीट पीजी की कितनी सीटें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2024 में नीट-पीजी की करीब 73,000 सीटें थीं, जो 2023 के आंकड़ों से करीब 4,000 ज्यादा हैं. ऐसे में 2025 में नीट पीजी में करीब 2,000 पीजी सीटों की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद अगले साल नीट-पीजी की करीब 75,000 सीटों पर उम्मीदवारों को प्रवेश मिलेगा.
नीट पीजी क्या है?
नीट पीजी, पोस्टग्रेजुएट मेडिकल प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन भारत में राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा किया जाता है. यह परीक्षा देश के सरकारी या निजी मेडिकल कॉलेजों में पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल प्रोग्रामों जैसे कि डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD), मास्टर ऑफ सर्जरी (MS), PG डिप्लोमा, डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (DNB), डॉक्टरेट ऑफ नेशनल बोर्ड (DrNB), और NBEMS डिप्लोमा में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए ली जाती है. पिछले साल नीट पीजी परीक्षा में करीब 2.16 लाख उम्मीदवारों ने उपस्थिति दर्ज कराई थी.