NEET MDS 2025 राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम जारी, 1,399 सीटें हैं खाली

NEET MDS 2025 Round 1 seat allotment Result: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET MDS 2025) राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

NEET MDS 2025 round 1 seat allotment Result: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET MDS 2025) राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम 2025 घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर NEET MDS 2025 राउंड 1 सीट रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. NEET MDS 2025 राउंड 1 कॉलेज रिपोर्टिंग 4 से 8 जुलाई को शुरू होगी. राउंड 1 काउंसलिंग में कुल 1,399 NEET MDS सीटें आवंटित की गई हैं.

जो अपने सीट अलॉटमेंट से खुश नहीं है वे अपग्रेड का ऑप्शन चुन सकते हैं

उम्मीदवार अपने लॉगिन डिटेल्स का उपयोग करके NEET MDS 2025 राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को दी गई समय सीमा के भीतर अपनी सीटों और प्रवेश औपचारिकताओं की पुष्टि करने के लिए अपने आवंटन पत्र के साथ आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा. हालांकि, जो उम्मीदवार अपनी आवंटित सीटों से संतुष्ट नहीं हैं, वे अपग्रेड का ऑप्शन चुन सकते हैं और NEET MDS 2025 राउंड 2 काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं.

तीन राउंड तक चलेगी काउंसलिंग

NEET MDS काउंसलिंग 2025 तीन राउंड में आयोजित की जाएगी, उसके बाद एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड होगा. एमसीसी के अनुसार, पोस्टग्रेजुएट डेंटल कोर्स में प्रवेश के लिए कुल 1,574 सीटें उपलब्ध हैं. डीम्ड यूनिवर्सिटी में 1,142 सीटें, केंद्रीय यूनिवर्सिटी में 36 सीटें और सरकारी कॉलेजों में ऑल इंडिया कोटा (AIQ) की 396 सीटें उपलब्ध हैं.

Advertisement
  • आधिकारिक MCC वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर उपलब्ध ‘NEET MDS' सेक्शन पर क्लिक करें.
  • “NEET MDS सीट आवंटन परिणाम' लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें.
  • दिए गए PDF में अपनी अखिल भारतीय रैंक (AIR) खोजें.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए NEET MDS 2025 आवंटन परिणाम डाउनलोड करें और सहेजें.

एमसीसी शेड्यूल के अनुसार, राउंड 2 सीट आवंटन पंजीकरण 11 जुलाई से शुरू होगा। उम्मीदवारों को NEET MDS रैंक, सीट की उपलब्धता, भरे गए विकल्प, आरक्षण मानदंड और अन्य कारकों के आधार पर सीटें आवंटित की जाती हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-JCECEB Jharkhand Polytechnic Result 2025: झारखंड पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट जारी, इस लिंक से करें चेक
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Ghana Visit: कौन हैं स्वामी घनानंद? जिनकी हो रही चर्चा | X-Ray Report | Meenakshi Kandwal