NEET UG Answer Key: नीट आंसर-की का लाखों स्टूडेंट्स को इंतजार, जानें कब जारी होगा रिजल्ट

NEET UG 2025 Answer Key: नीट यूजी की परीक्षा के लिए आंसर-की जल्द जारी किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि अगले सप्ताह आंसर-की जारी की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

NEET UG Answer Key Release Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 4 मई को देश भर में नीट यूजी की परीक्षा का आयोजन किया गया था. एग्जाम खत्म हुए काफी दिन हो गया है लेकिन प्रोविजनल आंसर-की अबतक जारी नहीं किया गया. लाखों उम्मीदवारों को नीट आंसर-की का इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, आंसर-की अगले सप्ताह जारी होने की उम्मीद है. अभ्यर्थी नीट यूजी 2025 (neet UG 2025) की आंसर की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे.

आंसर-की चेक करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा. आंसर-की जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपने नंबरों की गणना कर सकते हैं. नीट यूजी 2025 की परीक्षा 4 मई को पूरे देश भर में सिंगल शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चली थी. कुल 180 नंबर के लिए सवाल पूछे गए थे. टोटल 720 नंबरों के सवाल पूछे गए थे. गलत आंसर देने पर एक चौथाई नंबर यानी की 1 अंक नेगेटिव मार्किंग के रूप में काट लिया जाएगा. 

आंसर-की पर दर्ज कर सकते हैं आपत्ति

जो उम्मीदवार इस आंसर-की से संतुष्ट नहीं होंगे. वे इन पर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. इसके लिए ऑब्जेक्शन विंडों खोली जाएगी. हालांकि आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को फीस का भुगतान करना होगा, जिसकी जानकारी आंसर-की आने के बाद दे दी जाएगी. इसके बाद दर्ज किए गए आपत्ति पर एक्सपर्ट की ओर से वेरिफाई किया जाएगा और फिर फाइनल आंसर-की जारी किया जाएगा साथ में रिजल्ट भी जारी किया जाएगा.

Advertisement

NEET UG 2025 Answer Key: आंसर की ऐसे कर सकते हैं चेक

  • ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाना होगा.
  • होमपेज पर दिए गए लिंक नीट यूजी 2025 परीक्षा आंसर की पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको लॉगिन आईडी दर्ज करें और सबमिट करें. 
  • इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप के सामने एक नई विंडों ओपन हो जाएगी और आपकी स्क्रीन पर आंसर की आ जाएगी.
     

ये भी पढ़ें-Maharashtra SSC Result 2025: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कल इतने बजे होगा जारी, इस लिंक से कर पाएंगे चेक 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: Air Marshal AK Bharti ने Pakistan को दी चेतावनी, 'अगर अगली बार हमला किया'