NEET Answer Key 2025: नीट यूजी परीक्षा के लिए जानिए कब जारी होगी आंसर-की? रिजल्ट की डेट घोषित

NEET UG Answer Key: नीट यूजी की परीक्षा का आयोजन 4 मई को देश भर में कराया गया. अब स्टूडेंट्स आंसर-की जारी होने का इंतजार कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

NEET Answer Key 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 22 लाख से ज़्यादा उम्मीदवारों के लिए सबसे बड़ी MBBS, BDS प्रवेश परीक्षा-नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट - अंडरग्रेजुएट (NEET UG 2025) सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. तीन लेवल की सिक्योरिटी के साथ परीक्षा का आयोजन किया गया. एनटीए ने कई संदिग्ध के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए केंद्र सरकारी से बात की है. एग्जाम खत्म होने के बाद अब स्टूडेंट्स आंसर-की जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि एनटीए ने आंसर-की  जारी करने की तारीखों की घोषणा तो नहीं की है लेकिन रिजल्ट की डेट सामने आ चुकी है. 

PDF जल्द होगा जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर NEET उत्तर कुंजी 2025 पीडीएफ जारी करेगी। परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों को प्रति प्रश्न 200 रुपये की गैर-वापसी योग्य फीस का भुगतान करके समय सीमा से पहले कुंजी के खिलाफ आपत्तियां उठाने की अनुमति दी जाएगी.

इस दिन जारी होगा नीट रिजल्ट

NEET परिणाम तिथि 2025 को NTA ने सूचना विवरणिका में दी थी. शेड्यूल के मुताबिक, NEET परीक्षा 14 जून को घोषित किया जाएगा. इसके बाद, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) MBBS, BDS और अन्य मेडिकल यूजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए NEET UG काउंसलिंग 2025 आयोजित करेगी. जबकि MCC 15 परसेंट अखिल भारतीय कोटा (AIQ) के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगी, 85 परसेंट सीटें राज्य काउंसलिंग के माध्यम से भरी जाएंगी.

Advertisement

कैसा था इस बार का नीट पेपर

छात्रों की प्रतिक्रियाओं के अनुसार, NEET प्रश्न पत्र में IIT JEE-स्तर के फिजिक्स के सवाल थे. दूसरी ओर, विषय विशेषज्ञों ने कहा कि पिछले वर्षों की तुलना में NEET परीक्षा 2025 सबसे कठिन थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-MSBSHSE 12th Result 2025: महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, 91.88% छात्र पास, ऐसे करें चेक

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines of The Day: पहलगाम हमला पर एक और बड़ा खुलासा | Pahalgam Attack