NEET 2025 परीक्षा का सिलेबस जारी, डिटेल में जानिए इस बार किस सब्जेक्ट से कौन सा टॉपिक हटा कौन सा जुड़ा

NEET 2025 Syllabus: नेशनल मेडिकल कमिशन ने नीट 2025 परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में कमिशन ने नीट परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया है. स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट से नीट 2025 के सब्जेक्ट वाइज टॉपिक्स की जांच कर सकते हैं.   

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
NEET 2025 परीक्षा का सिलेबस जारी
नई दिल्ली:

NEET UG 2025 Syllabus: मेडिकल की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा नीट 2025 की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) ने नीट यूजी यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2025) अंडरग्रेजुएट का सिलेबस जारी कर दिया है. इस सिलेबस में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी जैसे मुख्य विषय शामिल हैं, जो मेडिकल की पढ़ाई का बेस हैं. ऐसे में इस साल मेडिकल की परीक्षा देने वाले छात्र नीट 2025 सिलेबस को एनएमसी की आधिकारिक वेबसाइट nmc.org.in से चेक कर सकते हैं.  

पेन और पेपर मोड या ऑनलाइन... कैसे होगी NEET की परीक्षा? सरकार जल्द करेगी फैसला

एनएमसी के कन्स्टिचूअन्ट बॉडी अंडरग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (UGMEB) ने एक आधिकारिक नोटिस जारी कर सभी स्टेकहोल्डर से आग्रह किया है कि वे 2025-2026 शैक्षणिक सत्र के लिए स्टडी मैटेरियल तैयार करते समय और नीट यूजी परीक्षाओं में अपडेटेड सिलेबस को शामिल करें. 

नीट 2025 परीक्षा के लिए अपडेटेड सिलेबस

इस नोटिस में एनएमसी यूजी बोर्ड ने जोर देकर कहा, “सभी स्टेकहोल्डर, स्पेशली नीट यूजी एस्पिरेंट्स को सूचित किया जाता है कि नेशनल मेडिकल कमिशन के तहत अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड ने नीट यूजी 2025 के लिए पाठ्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है. नीट का अपडेटेड सिलेबस एनएमसी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. स्टेकहोल्डर इस सिलेबस का संदर्भ लेते हुए स्टडी मैटेरियल और नीट यूजी परीक्षाओं की तैयारी करें. सक्षम प्राधिकारी से अप्रूवल के बाद यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है.''

Advertisement

NEET PG 2025 का शेड्यूल जारी, अगले साल 15 जून को होगी परीक्षा, नीट पीजी सीटें

क्या है नीट

नीट मेडिकल की प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन हर साल किया जाता है. यह परीक्षा एमबीबीएस, डेंटल और मेडिकल के विभिन्न कोर्सों में एडमिशन के लिए होता है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा हर साल मई-जून महीने में इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है. हालांकि नीट यूजी 2025 एग्जाम डेट अभ तक जारी नहीं की गई है. योग्यता की बात करें तो नीट की परीक्षा वह स्टूडेंट दे सकता है जिसनें फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय के साथ 12वीं की परीक्षा पास की हो या 12वीं बोर्ड देना वाला है. इस परीक्षा के लिए कोई एज लिमिट नहीं है. हर साल 20 से 22 लाख से अधिक बच्चे नीट की परीक्षा देते हैं. नीट परीक्षा पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाती है, लेकिन अगले साल से संभव है कि यह परीक्षा ऑनलाइ मोड में हो. केंद्र सरकार जल्इद ही इस संबंध में कोई फैसला लेगी.  

Advertisement

JEE, NEET, SSC और बैंकिंग की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग, SATHEE पोर्टल लॉन्च, आज ही रजिस्ट्रेशन कराएं

Featured Video Of The Day
8th Pay Commission: आठवां वेतन आयोग कितनी बढ़ा सकता है आपकी Salary? | NDTV Xplainer | Fitment Factor
Topics mentioned in this article