NCERT की अंग्रेजी किताबों के हिंदी टाइटल! भाषा को लेकर आखिर क्यों छिड़ गई बहस?

NCERT ने हाल ही में नई किताबें जारी की हैं, लेकिन इन नई अंग्रेजी किताबों में हिंदी टाइटल को लेकर अब बहस छिड़ गई है. जानिए क्या है पूरा मामला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

NCERT Books: हाल ही में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने हाल ही में नई किताबें जारी की हैं. लेकिन साउथ इंडिया में अंग्रेजी किताबों में हिंदी टाइटल को लेकर विवाद हो गया है. केरल के सामान्य शिक्षा और रोजगार मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने अंग्रेजी भाषा में दी गई किताबों के नामों पर सवाल खड़े किए हैं. मंत्री वी. शिवनकुट्टी का कहना है कि केंद्र सरकार बाहरी संस्कृति को थोपना चाह रही है.  

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाषाई विविधता को कमजोर करने के लिए नई किताबों में अंग्रेजी टाइटल को बदलना और मृदंग और संतूर हिंदी शीर्षक देना बहुत ही गलत बात है. उन्होंने एनसीईआरटी से निर्णय वापस लेने का आग्रह किया.

बदलकर रख दिया गया ये नाम

हालांकि परिषद ने कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के कार्यान्वयन का हिस्सा है. इस नए सिलेबस के तहत क्लास 1 और 2 की अंग्रेजी किताबों नाम 'मृदंग' रखा गया है, जबकि क्लास 3 की अंग्रेजी किताबों का नाम 'संतूर' रखा गया है. क्लास 6 की अंग्रेजी किताब हनीसकल का नाम बदलकर पूर्वी कर दिया गया है.

टाइटल बदलने का आरोप

मंत्री शिवनकुट्टी ने तर्क देते हुए कहा कि, 'किताबों के टाइटल केवल नाम नहीं होते हैं. वे बच्चों की धारणा और कल्पना को आकार देते हैं. अंग्रेजी मीडियम के छात्रों को अंग्रेजी टाइटल मिलना चाहिए न की हिंदी. उन्होंने इस टाइटल को वापस से बदलने  का अनुरोध किया है.

ये भी पढ़ें-JEE Mains 2025: क्वेश्चन पेपर में गलतियों से स्टूडेंट्स परेशान, क्या छात्रों को मिलेंगे Bonus नंबर?
 

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War के बीच Vladimir Putin ने लगाया Easter Truce, जानिए क्या है शर्तें?