JNVST 2025 Registration Last Date: जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आज अंतिम तारीख है. नवोदय विद्यालय समिति (NVS), आज, 7 अक्टूबर को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त करेगा. ऐसे में जिन छात्रों के माता-पिता या अभिभावक अपने बच्चे का दाखिला जवाहर नवोदय विद्यालय में करवाना चाहते हैं, वे एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं और बिना देरी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें. बता दें कि 2024-25 से पहले कक्षा 5वीं पास कर चुके या पांचवीं की परीक्षा दोबारा देने वाले छात्र जेएनवी प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं. पात्रता मानदंड के अनुसार, एक जिले में कक्षा 5 में पढ़ने वाला छात्र केवल उसी जिले में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. एनवीएस कक्षा 6 में एडमिशन के लिए छात्र का जन्म 1 मई 2023 से पहले और 31 जुलाई 2015 के बाद का नहीं होना चाहिए.
NVS Admission 2024: नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं, 11वीं लेटरल एंट्री एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
जेएनवीएसटी 2025 क्या है
देश के 27 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 653 जेएनवी हैं. नवोदय विद्यालय के क्लास छठी में एडमिशन के लिए छात्रों को जेएनवीएसटी यानी जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट देना होता है. शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए जेएनवी सेलेक्शन टेस्ट 12 और 18 अप्रैल 2024 को आयोजित किया जाएगा. यह चयन प्रक्रिया दो घंटे के लिए होगा, जो सुबह 11.30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 1.30 बजे तक चलेगी. परीक्षा में प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों के साथ तीन सेक्शन होंगे. जेएनवी प्रवेश परीक्षा में मेंटल एबिलिटी, अर्थर्थमेटिक और लैंग्वेज से प्रश्न पूछे जाएंगे. यह परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए होगी.
एनवीएस एडमिशन 2025 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
माता-पिता को जेएनवीएसटी 2025 रजिस्ट्रेशन के समय कई तरह के डॉक्यूमेंट्स को ऑनलाइन अपलोड करना होता है. इनकी लिस्ट नीचे देखें-
निर्धारित प्रारूप में छात्र के विवरण का उल्लेख करते हुए प्रधानाध्यापक द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र
छात्र का फोटोग्राफ
छात्र का सिग्नेचर
छात्र के माता-पिता या अभिभावक का सिग्नेचर
सक्षम सरकारी प्राधिकारी द्वारा जारी आधार विवरण/निवास प्रमाण पत्र
जेएनवीएसटी 2025 कक्षा 6 कक्षा में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरें | How to fill JNVST 2025 Class 6th application form
सबसे पहले एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर एनवीएस कक्षा 6 के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
ऐसा करने पर नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
अब छात्र का बेसिक इंफॉर्मेशन दर्ज करें जैसे कि क्या छात्र कक्षा 5 में पढ़ रहा है, क्या उन्होंने पहले आवेदन किया है या नहीं आदि.
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद अब आवेदन फॉर्म भरें.
इसके बाद छात्रों के जरूरी दस्तावेज, सिग्नेचर और फोटो अपलोड करें.
आवेदन फॉर्म में दर्ज जानकारियों को चेक करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें.