नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम के लिए अब इस डेट तक करें अप्लाई

नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम 2022-2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अब एक और मौका मिल गया है. इच्छुक उम्मीदवार NMMSS 2022 के लिए अब 31 अक्टूबर 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम के लिए अब इस डेट तक करें अप्लाई
नई दिल्ली:

NMMSS 2022: नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम (NMMSS) 2022-2023 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अब एक और मौका मिल गया है. इच्छुक उम्मीदवार NMMSS 2022 के लिए अब 31 अक्टूबर 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं. NMMSS के तहत स्कॉलशिप के रूप में छात्रों को प्रति वर्ष 12000 रुपये दिए जाते हैं. इस स्कीम के लिए राज्य सरकार, सरकारी सहायता प्राप्त और स्थानीय स्कूलों में कक्षा 9वीं के छात्रों का चयन किया जाता है और उन्हें हर साल एक लाख स्कॉलरशिप दी जाती है. इसका लाभ इन स्कूलों के कक्षा 10वीं से 12वीं तक के पढ़ने वाले छात्रों को भी मिलता है. 

स्कॉलरशिप का उद्देश्य

'नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम', के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों को माध्यमिक शिक्षा जारी रखने और ड्रॉप-आउट दरों को कम करने के लिए स्कॉलरशिप दी जाती है. NMMSS को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) से जोड़ा गया है, जो छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए वन स्टॉप प्लेटफॉर्म है. छात्रों को स्कॉलरशिप की राशि डायरेक्ट उनके अकाउंट में दी जाती है. यह केंद्र सरकार की स्कीम है.  

स्कॉलरशिप के लिए योग्यता

जिन छात्रों के माता-पिता की वार्षिक आय 3,50,000 रुपये से अधिक नहीं है, वे केंद्र सरकार की इस स्कॉलरशिप स्कीम का लाभ उठा सकते हैं. स्कॉलरशिप के लिए छात्रों को एक चयन प्रक्रिया से गुजरना होता है. चयन परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों को कक्षा 7वीं की परीक्षाओं में न्यूनतम 55 प्रतिशत या समकक्ष ग्रेड (अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए 5 प्रतिशत की छूट) से पास होना आवश्यक है. 

NMMSS 2022: ऐसे करें आवेदन

1.सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in पर जाएं.

2.फिर होमपेज पर NMMSS Scholarship 2022 के लिंक पर क्लिक करें.

3.इसके बाद मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर लॉगिन करें.

4.अब सभी जानकारी को दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

5.जमा किए गए फॉर्म को डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंट निकाल लें.

UPPSC PCS Final Result 2021: यूपी पीसीएस में प्रतापगढ़ के अतुल सिंह ने किया टॉप, टॉप 10 में दो लड़कियां शामिल

Advertisement

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : आरोपी कई साल पैरोल पर रहे, तब भी हुई शिकायत और एफ़आईआर

Featured Video Of The Day
HMPV Case in India: Virus Corona जैसा है या नहीं, फिर लगेगा Lockdown?