Nagaland Board Exam 2024: नागालैंड बोर्ड कक्षा 8वीं, 9वीं फेज 2 एग्जाम की डेटशीट जारी, 26 नवंबर से परीक्षा शुरू

NBSE Class 8, 9 Board Exam Date 2024: नागालैंड बोर्ड ने एनबीएसई कक्षा 8वीं, 9वीं फेज 2 परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. डेटशीट के मुताबिक नागालैंड बोर्ड कक्षा 8वीं, 9वीं की परीक्षाएं 26 नवंबर से शुरू होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Nagaland Board Exam 2024: नागालैंड बोर्ड कक्षा 8वीं, 9वीं फेज 2 एग्जाम की डेटशीट जारी
नई दिल्ली:

Nagaland Board NBSE Class 8th, 9th Exam Routine 2024: नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (NBSE) ने एनबीएसई नागालैंड बोर्ड कक्षा 8वीं, 9वीं एग्जाम रूटीन 2024 जारी कर दी है. बोर्ड ने एनबीएसई फेज 2 परीक्षा 2024 का टाइमटेबल जारी किया है. शेड्यूल के अनुसार एनीएसई कक्षा 8वीं, 9वीं की परीक्षाएं 26 नवंबर 2024 से शुरू होंगी. एनबीएसई कक्षा 8वीं परीक्षा 26 नवंबर से 7 दिसंबर 2024 तक होगी. वहीं एनबीएसई बोर्ड कक्षा 9वीं परीक्षा 26 नवंबर से शुरू होकर 9 दिसंबर 2024 तक चलेंगी. ये परीक्षाएं पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएंगी. एनबीएसई कक्षा 8वीं, 9वीं परीक्षाओं के लिए कम्प्लीट फेज 2 डेटशीट पीडीएफ के रूप में जारी की गई है, जिसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट nbsenl.edu.in से डाउनलोड किया जा सकता है. 

CTET 2024 : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 दिसंबर को 136 शहरों में आयोजन

एनबीएसई कक्षा 8वीं, 9वीं बोर्ड एग्जाम डेट 2024

एनबीएसई द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार नागालैंड बोर्ड कक्षा 8वीं, 9वीं दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं सिंगल शिफ्ट में होगी. बोर्ड परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 11 बजे तक चलेंगी. परीक्षा का आयोजन राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. एनबीएसई कक्षा 8वीं, 9वीं बोर्ड परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले स्टूडेंट को एडमिट कार्ड स्कूल से प्राप्त होंगे. 

NIOS अक्टूबर सत्र 2024 कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, 29 नवंबर तक चलेगी परीक्षा

नागालैंड कक्षा 8वीं एग्जाम रूटीन 2024

नागालैंड बोर्ड कक्षा 8वीं की परीक्षा 26 नवंबर से 7 दिसंबर 2024 तक चलेंगी. एनबीएसई कक्षा 8वीं की परीक्षा 26 नवंबर को इंग्लिश विषय के साथ शुरू होगी और 7 दिसंबर 2024 को हिंदी के पेपर के साथ खत्म होगी. 

Advertisement

नागालैंड कक्षा 9वीं एग्जाम रूटीन 2024

नागालैंड बोर्ड कक्षा 9वीं की परीक्षाएं 26 नवंबर से 9 दिसंबर 2024 तक चलेंगी. एनबीएसई कक्षा 9वीं की परीक्षा 26 नवंबर को सोशल साइंस विषय के साथ शुरू होंगी और 9 दिसंबर को वोकेशनल सब्जेक्ट (टीईएस, रीटेल, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स, मल्टी स्किल फाउंडेशन कोर्स, एग्रीकल्चर, आटोमोटिव, प्लंबिंग) के साथ समाप्त होगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Murder Case में Sanjay Roy के अलावा कई और? | Mamta Banerjee | RG Kar Rape Case