MP Board Result 2023 डेट पर अधिकारी ने कहा 'रिजल्ट अभी नहीं होगा जारी', स्टूडेंट को करना होगा थोड़ा और इंतजार

MPBSE MP Board 10th, 12th Result : एमपी बोर्ड रिजल्ट को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं शिक्षा मंत्री के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभी हम एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी नहीं करने जा रहे हैं. बोर्ड रिजल्ट के लिए छात्रों को थोड़ा और इंतजार करना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
MP Board 10th, 12th Result : डेट पर अधिकारी ने कहा 'रिजल्ट अभी नहीं होगा जारी'
नई दिल्ली:

MP Board 10th, 12th Result 2023: एमपी बोर्ड से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे चुके लाखों बच्चों को अपने बोर्ड रिजल्ट का थोड़ा और इंतजार करना होगा. मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE), एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट अभी  जारी नहीं करने जा रहा है. स्कूल शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभी हम एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी नहीं करने जा रहे हैं. बोर्ड रिजल्ट मई महीने के आधे से अधिक बीत जाने के बाद जारी किया जा सकता है.

MP Board Result 2023: एमपी बोर्ड रिजल्ट की तारीख जारी, कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 29 अप्रैल को!

 वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया कि हम एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट को सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2023 के बाद जारी करने की सोच रहे हैं. ऐसे में हो सकता है कि एमपी बोर्ड का रिजल्ट 20  मई के बाद जारी किया जाए. या फिर हो सकता है 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जून महीने में जारी किया जाएगा. 

MP Mobile ऐप से भी डाउनलोड होंगे रिजल्ट

इस साल एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 27 मार्च तक चली थी. वहीं एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से 5 अप्रैल तक किया गया था. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र एमपीबीएसई का ऑफिशियल साइट mpbse.nic.in, mpbse.moonlone.gov.in और  mpbsc.nic.in से अपने रिजल्ट को चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. रिजल्ट को चेक और डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर का इंस्तेमाल करना होगा. बता दें कि एमपी बोर्ड के नतीजे या मार्कशीट को MPBSE — MP Mobile से भी डाउनलोड किया जा सकता है. यह ऐप गूगल प्लेस्टोर पर उपलब्ध है. 

Advertisement

NEET Admit Card 2023 LIVE: 7 मई को होने वाली नीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज होगा जारी! ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

Advertisement

पिछले साल 72 प्रतिशत रहा रिजल्ट

बता दें कि पिछले साल एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट 72.72 प्रतिशत रहा था. जबकि एमपी बोर्ड़ 10वीं का रिजल्ट 59.54 प्रतिशत. पिछले साल बोर्ड ने 10वीं और 12वीं साइंस, आटर्स और कॉमर्स टॉपर्स की घोषणा की थी. 

Advertisement

NEET परीक्षा देने जा रहे हैं तो मत पहने ये कपड़ें नहीं तो परीक्षा केंद्र से हो जाएंगे बाहर

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: BJP उम्मीदवारों की लिस्ट पर बड़ा अपडेट