MP Board का नया नियम, 10वीं में लिया है Basic Math तो 11वीं में पूरक परीक्षा पास करना होगा जरूरी

MP Board Exam 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड ने एक नया नियम लागू किया है जिसके तहत अब कक्षा 10वीं में बेसिक मैथमेटिक्स लेने वाले छात्रों को कक्षा 11वीं में मैथ्स पढ़ने के लिए स्टैंडर्ड मैथमेटिक्स में सप्लीमेंट्री परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP Board Exam 2025: 10वीं में लिया है बेसिक मैथ्स तो अब 11वीं में मैथ्स पढ़ने के लिए पास करनी होगी Supplementary परीक्षा 
नई दिल्ली:

MP Board's New Rule for Students Choosing Basic Maths In Class 10th: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं फरवरी में शुरू होंगी. एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से जबकि एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से. इसी बीच मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं को लेकर एक अहम अधिसूचना जारी की है. बोर्ड ने अधिसूचना में कहा कि एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं में बेसिक मैथमेटिक्स चुनने वाले और कक्षा 11वीं में मैथमेटिक्स की पढ़ाई जारी रखने के इच्छुक छात्रों को अब सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगी.छात्रों को न सिर्फ एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगी, बल्कि उसे पास भी करना होगा. 

CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा टाइमटेबल पर बड़ी अपडेट, प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से 

अधिसूचना के अनुसार एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में बेसिक मैथमेटिक्स का विकल्प चुनने वाले और कक्षा 11वी में मैथमेटिक्स लेने वाले छात्रों को सप्लीमेंट्री परीक्षा पास करनी होगी. इतना ही नहीं छात्रों को अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए स्टैंडर्ड मैथमेटिक्स विषय को भी चुनना होगा. बोर्ड ने बताया है कि छात्रों को 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा 9वीं में और 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा 10वीं में बेसिक मैथमेटिक्स और स्टैंडर्ड मैथमेटिक्स को चुनने का विकल्प होगा.

Advertisement

आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, ''जो छात्र कक्षा 10वीं की हाई स्कूल परीक्षा में बेसिक मैथमेटिक्स का विकल्प चुनते हैं और कक्षा 11वीं में मैथमेटिक्स की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं, उन्हें अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए स्टैंडर्ड मैथमेटिक्स का चयन करते हुए सप्लीमेंट्री परीक्षा पास करनी होगी.''

Advertisement

CBSE बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से, कक्षा 10वीं, 12वीं का मार्क्स डिस्ट्रिब्यूशन, थ्योरी, प्रैक्टिकल और इंटर्नल असिस्मेंट के कितने अंक 

Advertisement

बता दें कि एमपी बोर्ड में बेसिक मैथमेटिक्स को मैथ के अलावा अन्य स्ट्रीम चुनने वाले छात्र भी ले सकते हैं, जबकि स्टैंडर्ड मैथमिट्कस केवल वे ही छात्र ले सकते हैं जो इंजीनियरिंग और अन्य साइंस स्ट्रीम के साथ पढ़ाई करना चाहते हैं. ऐसे छात्रों के लिए मैथमेटिक्स एक अनिवार्य विषय है. 

Advertisement

बेसिक मैथमेटिक्स क्या है (What is basic mathematics?)

बेसिक मैथमेटिक्स उन छात्रों के लिए है जो मैथ के अलावा अन्य स्ट्रीम लेते हैं, जबकि स्टैंडर्ड मैथमेटिक्स उन छात्रों के लिए है जो इंजीनियरिंग और अन्य साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम में अपना करियर बनाना चाहते हैं. दोनों मैथमेटिक्स विषय का सिलेबस लगभग समान होता है, लेकिन मुख्य अंतर कठिनाई स्तर में होता है. 

MP Board Exam 2025: एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं परीक्षा पैटर्न जारी, पेपर में 20 फीसदी सरल तो 20 फीसदी कठिन प्रश्न होंगे

एमपी बोर्ड परीक्षा फरवरी में

इस बार एमपीबीएसई ने लगभग छह महीने पहले ही एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है.एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षाएं 2025 फरवरी माह में होंगी. एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 19 मार्च 2025 तक चलेंगी. वहीं एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक होंगी. 

Featured Video Of The Day
UPPCS प्रारंभिक परीक्षा में बड़ा बदलाव, मगर RO/ARO पर बनाई कमेटी, छात्र नाराज़ | Khabron Ki Khabar