MP Board Exam 2026: अगले साल से दो बार होगी एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं, मुख्यमंत्री का ऐलान

MP Board Exam 2026 Twice a Year: एमपी बोर्ड का रिजल्ट आज जारी किया गया है. वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अगले साल होने वाली एमपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगले साल से एमपी बोर्ड परीक्षाएं साल में...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP Board Exam 2026: अगले साल से एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं साल में दो बार
नई दिल्ली:

MP Board 10th, 12th exams twice a year: एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम आज, 6 मई को घोषित कर दिया गया है. एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट 2025 को जारी करते हुए आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक बड़ी घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि एमपी बोर्ड परीक्षाएं अगले साल से साल में दो बार आयोजित की जाएंगी. एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट की घोषणा करते हुए कहा कि जो छात्र परीक्षा में असफल यानी फेल हुए हैं, वे चिंता नहीं करें, अभी आपके लिए अवसर समाप्त नहीं हुए हैं. अब से नई शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष्य में छात्रों को तुरंत ही परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा.

MP Board Result 2025 Live Update: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित, कक्षा 10वीं में प्रज्ञा और 12वीं में प्रियल टॉपर डायरेक्ट लिंक

Advertisement

छात्रों को अगले साल से एमपी बोर्ड परीक्षा दोबारा देने का मौका मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल के बाद यानी अगले साल 2026 से एमपी बोर्ड परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाएगा. ताकि छात्रों का साल खराब न हो और उनकी पढ़ाई चलती रहे. नई शिक्षा नीति के तहत छात्रों को छह माह के भीतर दोबारा बोर्ड परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि एमपी बोर्ड परीक्षा में केवल फेल हो चुके छात्र ही नहीं बल्कि जो छात्र अपना नंबर बढ़ाना चाहते हैं, वे भी भाग ले सकते हैं. 

Advertisement

मध्य प्रदेश देश का तीसरा राज्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश देश में ऐसा तीसरा राज्य होगा, जो साल में दो बार बोर्ड परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है. इसके लिए मुख्यमंत्री ने शिक्षा मंत्री को बधाई दी.

Advertisement

MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड परीक्षा में फेल हुए छात्रों को मिलेगा दोबारा मौका, पुन:परीक्षा के लिए इस तारीख से कर सकेंगे अप्लाई

Advertisement

जुलाई-अगस्त में होगी परीक्षा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगले साल से एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन छह महीने के अंतराल पर करेगा. एमपी बोर्ड परीक्षा 2026 संभवतः जुलाई-अगस्त के आसपास आयोजित की जाएंगी. बोर्ड आने वाले दिनों में इस संबंध में आधिकारिक सूचना जारी करेगा.

अगले साल से सीबीएसई 10वीं की परीक्षाएं भी दो बार

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) भी अगले साल 2026 शैक्षणिक वर्ष से सीबीएसई कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन साल में दो बार करेगा. एक बार सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा फरवरी-मार्च महीने में होगी, वहीं दूसरी बार परीक्षा का आयोजन मई में किया जाएगा.

MP Board Result 2025 QR Code: इस क्यूआर कोड को स्कैन कर आसानी से देखें एमपी बोर्ड का रिजल्ट

Featured Video Of The Day
Loud & Clear Message To Pak, End Of Terror Groups Like Jem And Let