MP Board 10th 12th Date Sheet 2025: सीबीएसई, बिहार बोर्ड, छत्तीसगढ़ बोर्ड समेत एमपी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी में शुरू हो रही हैं. शेड्यूल के मुताबिक एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं यानी हाई स्कूल की परीक्षा 27 फरवरी से वहीं एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं यानी हाई स्कूल की परीक्षाएं 25 फरवरी 2025 से शुरू होंगी. ऐसे में मध्य प्रदेश स्टेट बोर्ड से कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://mpbse.nic.in से एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं डेटशीट 2025 डाउनलोड करें. बता दें कि मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 का टाइम टेबल 6 अगस्त 2024 को ही जारी किया था.
UGC NET December 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने का आखिरी दिन, कुछ ही घंटे शेष, पेमेंट का मौका कल तक
एमपी बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक कक्षा 10वीं यानी हाईस्कूल की परीक्षा गुरुवार, 27 फरवरी को हिंदी विषय की परीक्षा के साथ शुरू होगी और 19 मार्च 2025 को विज्ञान विषय की परीक्षा के साथ खत्म होंगी. वहीं एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं यानी हायर सेकंडरी सर्टिफिकेट की परीक्षाएं मंगलवार, 25 फरवरी 2025 को हिंदी विषय की परीक्षा के साथ शुरू होंगी और मंगलवार, 25 मार्च 2025 को मैथमेटिक्स विषय की परीक्षा के साथ खत्म होंगी.
CSIR UGC नेट 2024 दिसंबर परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, एलिजिबिलिटी के साथ एग्जाम डेट जानें
टाइम टेबल के अनुसार एमपी बोर्ड परीक्षाएं 2025 सिंगल शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी. एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाएं सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चलेंगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 8 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य होगा. परीक्षा शुरू के निर्धारित समय से 15 मिनट पहले किसी भी छात्र को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी. परीक्षा प्रारंभ होने के दस मिनट के (सुबह 8.50 बजे से) पहले छात्रों को उत्तर पुस्तिका और 5 मिनट के (सुबह 8.55 बजे से ) पूर्व प्रश्न पत्र दिए जाएंगे. वहीं बोर्ड जरूरत पड़ने पर एमपी बोर्ड परीक्षा तिथि और समय में परिवर्तन कर सकता है.