MP Board 10th Result 2025 Date and Time: अगल-अगल राज्यों से बोर्ड रिजल्ट जारी होने का सिलसिला जारी है. बिहार बोर्ड, उत्तराखंड बोर्ड, सहित कई अन्य बोर्ड ने परिणाम जारी कर दिया है. ऐसे में अब एमपी बोर्ड के स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. अप्रैल का महीना लगभग खत्म होने वाला है. ऐसे में अब स्टूडेंट्स जानना चाह रहे हैं कि आखिर रिजल्ट कब आएगा. खासकर 12वीं के स्टूडेंट्स एडमिशन लेने के लिए रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
सबसे पहले MP बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए यहां करें रजिस्ट्रेशन
एमपी बोर्ड की ओर से पहले परिणाम की तारीख घोषित की जाएगी. उसके बाद परिणाम जारी किया जाएगा. परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या फिर mpresults.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकेंगे. इसके अलावा ndtv.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. सबसे पहले रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को ndtv.in के पेज पर जाकर बोर्ड रिजल्ट लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें, रिजल्ट जारी होते ही आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा. नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी स्टूडेंट्स एमपी बोर्ड का रिजल्ट देख सकते हैं.
एमपी बोर्ड परीक्षा इतने दिनों तक चली थी
रिपोर्ट के मुताबिक, एमपी बोर्ड के 52 मूल्यांकन केंद्रों पर आंसर कॉपियों की जांच चल रही है.सचिव डॉक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि 60 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है. 25 अप्रैल तक सभी कॉपियों का मूल्यांकन कर लिया जाएगा. 25 अप्रैल के बाद कभी भी नतीजे घोषित हो सकते हैं.एमपी बोर्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक किया जाएगा. वहीं 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी 2025 से 25 मार्च 2025 तक चली थी. इस साल दोनों परीक्षाओं को मिलाकर 16,60,252 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे.
MP Board Result 2025: स्टेप्स वाइज ऐसे कर पाएंग रिजल्ट चेक
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या फिर mpresults.nic.in पर जाना होगा.
अब होम पेज पर आपको 10वीं/12वीं एग्जाम रिजल्ट का लिंक पर क्लिक करें.
इस लिंक पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर सबमिट करें.
इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
रिजल्ट देखने के बाद स्क्रीनशॉट या प्रिंटआउट जरूर निकाल लें.