MP Board Result 2025: इस दिन जारी हो सकता है एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

MP Board Result Date: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

MPBSE MP Board Result Date: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा के नतीजे जल्द जारी किए जाएंगे. स्टूडेंट्स परीक्षा की तारीखों की घोषणा करने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि रिपोर्ट्स की माने तो अगले हफ्ते तक रिजल्ट की तारीखों की घोषणा की जा सकती है. परिणाम घोषित होने के बाद परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट्स  mpresults.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. इसके अलावा ndtv.in पर भी अपने परिणाम देख सकेंगे. बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करने के बाद स्टूडेंट्स अपनी जानकारी वहां भरे. 

कब तक जारी हो सकते हैं MP Board 2025 के नतीजे?

सुत्रों की माने तो मूल्यांकन की प्रक्रिया लगभग समाप्त हो चुकी है. इसके बाद परिणाम जारी किया जाएगा, ऐसे में ये कहा जा सकता है कि अप्रैल के अंत तक या मई की शुरुआत तक परिणाम घोषित होने की पूरी संभावना है. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि एमपी बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in नजर बनाए रखें. हालांकि अब तक MPBSE की ओर से रिजल्ट डेट की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

MPBSE MP Board Result 2025: ऐसे करें रिजल्ट चेक

  • स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, या mpresults.nic.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • रिजल्ट का पेज खुल जाएगा उसके बाद मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर आदि दर्ज करें.
  • इसके बाद आपका MPBSE 10वीं या 12वीं का रिजल्ट 2025 आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • रिजल्ट को चेक करने के बाद डाउनलोड कर के रख लें.
     

ये भी पढ़ें-JEE Mains 2025: क्वेश्चन पेपर में गलतियों से स्टूडेंट्स परेशान, क्या छात्रों को मिलेंगे Bonus नंबर? 

Featured Video Of The Day
Tahawwur Rana: Extradition और इसकी चुनौतियों के बारे में समझिए | Rule Of Law With Sana Raees Khan