Mizoram Board Class 12th Result 2025: मिजोरम बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट 6 मई को, तीनों स्ट्रीम के नतीजे एक साथ

MBSE HSSLC Result 2025: मिजोरम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 6 मई को जारी किया जाएगा. एमबीएसई द्वारा मिजोरम बोर्ड 12वीं रिजल्ट तीनों स्ट्रीम-साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के लिए जारी किए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mizoram Board Class 12th Result 2025: मिजोरम बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट 6 मई को
नई दिल्ली:

Mizoram Board Class 12th Result 2025 Date: मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBSE) द्वारा मिजोरम बोर्ड एचएसएसएलसी रिजल्ट 2025 की तारीख का ऐलान किया है. एमबीएसई द्वारा मिजोरम बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 6 मई को घोषित किया जाएगा. मिजोरम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट तीनों स्ट्रीम-साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में जारी होगा. हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSSLC) परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपने स्कोर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से देख सकेंगे. 

West Bengal Board Result 2025: WBBSE वेस्ट बंगाल 10वीं का रिजल्ट कल सुबह 9.45 बजे

मिजोरम बोर्ड 12वीं का रिजल्ट छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mbse.edu.in and mbseonline.com पर जाकर चेक कर सकते हैं. मिजोरम 12वीं रिजल्ट एमबीएसई मुख्यालय, चल्त्लांग, आइजोल और क्षेत्रीय कार्यालय में उपलब्ध कराए जाएंगे.

इस साल मिजोरम बोर्ड द्वारा एचएसएसएलसी यानी 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 14 फरवरी से 17 मार्च के बीच किया गया था. राज्य भर में हजारों छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था. 

MP Board Result 2025 की डेट एंड टाइम पर लेटेस्ट अपडेट्स, जानें कब जारी होगा MPBSE कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट

मिजोरम बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 (MBSE HSSLC Result 2025)

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mbse.edu.in पर जाएं. 

  • इसके बाद होमपेज पर HSSLC Result 2025 लिंक पर क्लिक करें.

  • अब रोल नंबर और अन्य जानकारियां दर्ज करें.

  • सबमिट बटन पर क्लिक करें. 

  • स्क्रीन पर मिजोरम बोर्ड 12वीं रिजल्ट खुल जाएगा. 

  • अब रिजल्ट देखें और भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट निकाल लें. 

10वीं में 76.68 प्रतिशत पास

बता दें कि हाल ही में एमबीएसई द्वारा मिजोरम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी किया गया था. इस साल एमबीएसई 10वीं की परीक्षा में 76.68 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. लड़कों का पास प्रतिशत लड़कियों से अधिक रहा है. लड़कों का पास प्रतिशत 77.86 प्रतिशत वहीं लड़कियों का 75.63 प्रतिशत रहा है. 

JAC Board Result 2025: झारखंड बोर्ड रिजल्ट पर क्या है अपडेट, आखिर कब आएगा 10वीं, 12वीं के नतीजे

Featured Video Of The Day
Supreme Court On Pahalgam Attack: 'सेना का मनोबल नहीं गिराना है' किस याचिका पर SC का आया गुस्सा?