MHT CET 2025 PCM ग्रुप के 4.2 लाख से अधिक छात्रों के परिणाम घोषित, Direct Link से चेक करें 

MHT CET Result 2025: महाराष्ट्र सीईटी सेल ने आज, 16 जून को महाराष्ट्र सीईटी पीसीएम ग्रुप परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. पीसीएम परीक्षा 19 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MHT CET 2025 PCM ग्रुप के 4.2 लाख से अधिक छात्रों के परिणाम घोषित
नई दिल्ली:

MHT CET Result 2025 Declared: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल, महाराष्ट्र ने आधिकारिक तौर पर पीसीएम ग्रुप के लिए महा सीईटी 2025 ( MHT CET 2025) रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाकर अपने परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं. महा सीईटी 2025 पीसीएम रिजल्ट देखने के लिए, उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा. महा सीईटी जनरल कैटेगरी के लिए पासिंग मार्क्स 200 में से 90 और एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग कैटेगरी के लिए 80 अंक हैं.  MHT CET Result 2025: डायरेक्ट लिंक

भारत के टॉप 25 मेडिकल कॉलेज, एम्स दिल्ली लिस्ट में सबसे ऊपर, Full List here

महा सीईटी पीसीएम परीक्षा में 4.2 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था. महा सीईटी 2025 पीसीएम परीक्षा 19 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी. वही सेल ने 5 मई को 27,837 छात्रों की रीटेस्ट लिया था. महा सीईटी परीक्षा राज्य के इंजीनियरिंग और अन्य तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र सीईटी 2025 पीसीबी ग्रुप रिजल्ट के कल यानी 17 जून 2025 तक आने की संभावना है. 

JNVST Class 6 Admission 2026: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, 13 दिसंबर को होगी परीक्षा 

महाराष्ट्र सीईटी 2025 रिजल्ट कैसे चेक करें (How To Download MHT CET Result 2025)

  • आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाएं.

  • होमपेज के दाईं ओर उपलब्ध "MHT-CET परिणाम 2025" लिंक पर क्लिक करें.

  • आपको एक नए लॉगिन पेज पर पुनः निर्देशित किया जाएगा.

  • आवेदन संख्या और पासवर्ड सहित अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • भविष्य में उपयोग के लिए परिणाम की एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट करें.

MHT CET 2025 PCM Result: काउंसलिंग और एडमिश प्रक्रिया

महा सीईटी 2025 पीसीएम ग्रुप में सफल होने वाले छात्रों को काउंसलिंग राउंड में भाग लेना होगा. महा सीईटी पीसीएम काउंसलिंग प्रक्रिया तीन राउंड में जून में शुरू की जा सकती है. तीन राउंड में मेरिट के हिसाब से सीट अलॉटमेंट, कैटेगरी और उम्मीदवारों द्वारा भरी गई प्राथमिकताएं शामिल हैं. 

सफल उम्मीदवारों को सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस (CAP) के लिए पंजीकरण करने के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स को भी अपलोड करना होगा. फाइनल एडमिशन सीट आवंटन परिणामों और निर्दिष्ट केंद्रों पर डॉक्यूमेंट्सों के सत्यापन के आधार पर दिया जाएगा.

DU Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में SOL रजिस्ट्रेशन शुरू, अंडरग्रेजुएट कोर्सों में मिलेगा दाखिला

Featured Video Of The Day
Breaking News: I Love Muhammad मामले में जुमे की Namaz के बाद Bareilly में हंगामा | Muslims
Topics mentioned in this article