MH CET LLB Result 2025: महा सीईटी पांच वर्षीय एलएलबी रिजल्ट आज होगा जारी, डायरेक्ट लिंक

MH CET LLB Result 2025: कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र (MH CET) आज, 4 जून को महा सीईटी एलएलबी रिजल्ट जारी करेगा. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cetcell.mahacet.org से रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MH CET LLB Result 2025: महा सीईटी पांच वर्षीय एलएलबी रिजल्ट आज होगा जारी
नई दिल्ली:

MH CET LLB Result 2025: कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र (MH CET) आज, 4 जून को महा सीईटी एलएलबी रिजल्ट जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया है, वे महा सीईटी एलएलबी रिजल्ट 2025 ऑफिशियल वेबसाइट cetcell.mahacet.org के माध्यम से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. महा सीईटी 5 वर्षीय लॉ स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा. 

BSEB 10th 12th Compartmental Result 2025: बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे घोषित, ऐस करें चेक

सीईटी सेल महा सीईटी लॉ रिजल्ट की घोषणा से पहले उम्मीदवारों को एक ईमेल और एसएमएस भेजेगा. महा सीईटी पांच वर्षीय एलएलबी रिजल्ट के साथ ही सीईटी सेल कैटेगरीवाइज और ग्रुप वाइज कट-ऑफ मार्क्स लिस्ट जारी करेगा. 

महा सीईटी 5 वर्षीय एलएलबी रिजल्ट जारी होने के बाद, महाराष्ट्र सीईटी सेल उम्मीदवारों को केंद्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया (CAP) के लिए खुद को पंजीकृत करने के लिए एक अलग अधिसूचना प्रकाशित करेगा. उम्मीदवारों के पास सीएपी के लिए पंजीकरण करते समय अपनी पसंद का कॉलेज चुनने का विकल्प होगा.

Rajasthan board 5th Result 2025 LIVE: RBSE राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, पास प्रतिशत 97.47% रहा, Direct Link

महा सीईटी एलएलबी रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें | How to download the MH CET LLB Result 2025?

  • सबसे पहले महाराष्ट्र सीईटी सेल की आधिकारिक वेबसाइट  cetcell.mahacet.org पर जाएं. 

  • इसके बाद सीईटी टैब पर क्लिक करें. 

  • अब रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें. 

  • इसके बाद स्कोरकार्ड वाले लिंक पर क्लिक करें. 

  • ऐसा करने पर स्क्रीन पर महा सीईटी एलएलबी स्कोरकार्ड प्रदर्शित होगा. 

  • अब स्कोरकार्ड की जांच करें और भविष्य के लिए डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें. 

Featured Video Of The Day
Delhi के Hotel से निकला मैनेजर, अचानक 2 लोग आए सामने और फिर... पल भर में लगी लाखों की चपत
Topics mentioned in this article