Meghayala Board 2025: मेघालय बोर्ड 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा की डेटशीट जारी, इस दिन से एग्जाम शुरू

Meghayala Board Supplementary Exam 2025: मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) ने सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Meghayala Board 2025: मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) ने सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी है. जारी शेड्यूल के मुताबिक,  बोर्ड 1 मई से 8 मई तक एक ही शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक कक्षा 10 की बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 आयोजित की जाएगी. जबकि वोकेशनल विषयों के लिए समय सुबह 10 बजे से 11 बजे तक चलेगी. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, भारतीय भाषा विषय के लिए MBOSE कक्षा 10 बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 गारो, खासी, हिंदी, बंगाली, असमिया, नेपाली, उर्दू और मिजो के लिए आयोजित की जाएगी.

इतने लोगों ने पास की थी परीक्षा

मेघालय स्कूल बोर्ड ने 5 अप्रैल को 10वीं की परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित किए थे. MBOSE SSLC 2025 परीक्षा के लिए कुल 64,396 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 63,682 उपस्थित हुए. कुल में से 36,570 विद्यार्थी 6 विषयों में पास हुए, जबकि 18,903 विद्यार्थी पांच विषयों में पास हुए थे.परीक्षा सेंटर सुबह 9:30 बजे खुलेंगे और प्रश्न पत्र सुबह 9:45 बजे वितरित किए जाएंगे. छात्रों को सुबह 9:50 बजे आंसर-शीट दी जाएगी.

इतने प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास 

इस साल लगभग 87.10 प्रतिशत बच्चों ने परीक्षा की है. रेगुलर 1 में ने 94.55 प्रतिशत लड़कियां पास हुई है. वहीं रेलुगर 1 में 95.2 प्रतिशत लड़कों ने पास किया है. सबसे अच्छा रिजल्ट वेस्ट जयंतियां जिले का रहा है. यहां पर 96. 03 प्रतिशत बच्चों ने पास किया है. इस साल का रिजल्ट पिछले साल चार सालों के मुकाबले काफी शानदार रहा था. पिछले साल 55.80 प्रतिशत, 2023 में 51. 93 प्रतिशत, 2022 में 56.96 और 2021 में 52.90 स्टूडेंट्स पास हुए थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें-JEE Mains 2025: क्वेश्चन पेपर में गलतियों से स्टूडेंट्स परेशान, क्या छात्रों को मिलेंगे Bonus नंबर?
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
दामाद संग सास चली ससुराल और Love Story की हो गई 'Happy Ending'