Meghalaya Board SSLC Result 2025 : मेघालय बोर्ड 10वीं का रिजल्ट NDTV India पर, बस एक क्लिक से ऐसे देखें

Meghalaya Board SSLC Result at NDTV India 2025: मेघालय बोर्ड का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट mbose.in, megresults.nic.in के साथ-साथ ndtv.in पर भी देख सकते है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Meghalaya Class 10 Result 2025
नई दिल्ली:

Meghalaya Board SSLC Result at NDTV India 2025: मेघालय बोर्ड की सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (SSLC) का रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है. बोर्ड ने 10वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट mbose.in, megresults.nic.in के साथ-साथ ndtv.in पर भी देख सकते है. NDTV India पर परिणाम देखने के लिए स्टूडेंट्स को नीचे दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें फिर अपना रजिस्ट्रेशन करें. साथ ही स्टूडेंट्स नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन पर अपने मोबाइल पर देख सकते हैं. 

Meghalaya Board 10th Result 2025 NDTV Link

रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपने फोन का स्कैनर खोलना होगा इसके बाद क्यूआर कोड स्कैन करना होगा, फिर मांगी गई  जानकारी दर्ज करनी होगी. इसके बाद रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.

इन वेबसाइट पर देख सकते हैं Meghalaya Board SSLC Result 2025

  • ndtv.in
  • www.mbose.in
  • www.mboseresults.in
  • www.megresults.nic.in 

ये भी पढ़ें-Meghalaya Board SSLC Result 2025 : मेघालय बोर्ड 10वीं का रिजल्ट बस कुछ घंटों में, इस आसान स्टेप्स से करें चेक

Advertisement

इस साल लगभग 87.10 प्रतिशत बच्चों ने परीक्षा की है. रेगुलर1 में ने 94. 55 प्रतिशत लड़कियां पास हुई है. वहीं रेलुगर 1 में 95.2 प्रतिशत लड़कों ने पास किया है. सबसे अच्छा रिजल्ट वेस्ट जयंतियां का रहा है. यहां पर 96. 03 प्रतिशत बच्चों ने पास किया है. इस साल का रिजल्ट पिछले साल चार सालों के मुकाबले काफी शानदार रहा. पिछले साल 55.80 प्रतिशत, 2023 में 51. 93 प्रतिशत, 2022 में 56.96 और 2021 में 52.90 स्टूडेंट्स पास हुए थे.

Advertisement

Featured Video Of The Day
All-Party Delegation: विदेश जाने वाले भारतीय डेलिगेशन को ब्रीफ करेंगे विदेश सचिव