MBA top colleges: आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसका एक बेहतर करियर हो, उसके लिए सही करियर और सहि ऑप्शन की तलाश युवा करते रहते हैं. 12वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स अक्सर ये चाहते हैं कि उनके लिए आगे की पढ़ाई इंट्रेंस के साथ-साथ अच्छा फ्यूचर भी दे. करियर के लिए कई स्टूडेंट्स मैनेजमेंट में जाना पसंद कर रहे हैं, ऐसे में उन्हें एक बेस्ट कॉलेज की तलाश रहती है, जहां पर अच्छा प्लेसमेंट मिल जाए. हम आपको बताएंगे MBA बेस्ट कॉलेजों की डिटेल्स जहां एडमिशन से लेकर प्लेसमेंट तक क्या और कैसे होता है,सब की जानकारी.
सबसे टॉप पर हम बात करेंगे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की भारत के टॉप सरकारी बिजनेस स्कूल माने जाते हैं. आईआईएम अहमदाबाद, बेंगलुरु और कलकत्ता जैसे संस्थान मैनेजमेंट के लिए बेस्ट है, यहां पर आप दो साल का फुल-टाइम एमबीए प्रोग्राम (PGP) कोर्स कर सकते हैं. आईआईएम अहमदाबाद में एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 50% (सामान्य वर्ग) या 45% (SC/ST/PwD) नंबर होने चाहिए. यहां एडमिशन के लिए कम से कम 25 लाख रु चाहिए जिसमें, आपको हॉस्टल और एकैडमिक सुविधाएं मिल जाएगी.
दूसरे नंबर पर आता है दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंदर आने वाला डिपार्टमेंट ऑफ मेनेजेंट स्टडीज (एफएमएस दिल्ली) जो एमबीए के लिए बेस्ट है. दो साल का फुल-टाइम MBA प्रोग्राम आप यहां से कर सकते हैं, कोर्स का खर्चा 13 लाख रु तक है. एडमिशन के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आपको 50 प्रतिशत नंबर होने चाहिए साथ ही कैट स्कोरकार्ड होने चाहिए.
इसके बाद आता है जमशेदपुर का XLRI, जो दुनिया भर में फेमस है. जहां पर आप बिजनेस मैनेजमेंट, HRM, लॉजिस्टिक्स जैसे कोर्स कर सकते हैं. दो साल के इस कोर्स की एक साल की फीस 15. 5 लाख रु है. यहां एडमिशन के लिए 3 साल का ग्रेजुएशन जरूरी है साथ ही यहां के एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होता है.
इसके बाद बात करते हैं SPJIMR मुंबई की जहां से आप PGDM प्रोग्राम भी काफी मशहूर है. इसकी फीस 22.50 लाख रुपये है और एडमिशन CAT या GMAT स्कोर के जरिए होता है. ताजा ग्रेजुएट्स और 5 साल तक के एक्सपीरियंस वाले प्रोफेशनल्स इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-JEE, NDA Free Coaching: सरकारी स्कूल के टॉपरों को मिलेगी JEE, NDA की मुफ्त कोचिंग, राज्य सरकार ने किया ऐलान