MAT Exam 2022: मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट 2022 के लिए आवेदन करने की आज लास्ट डेट है. जिन उम्मीदवारों ने मैट 2022 के लिए आवेदन फॉर्म नहीं भरा है, वे मैट की आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in से निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) मैट 2022 सीबीटी फेज 1 रजिस्ट्रेशन (MAT 2022 CBT 1) रजिस्ट्रेशन को मंगलवार, 15 नवंबर 2022 को बंद कर देगा. एआईएमए दिसंबर सत्र के लिए मैट कंप्यूटर बेस्ड फेज 1 परीक्षा का आयोजन 20 नवंबर को करेगा. मैट सीबीटी परीक्षा की समय सीमा 13 दिसंबर, 2022 है.
LSAT India 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया discoverlaw.in पर शुरू, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई
मैट यानी मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट एक राष्ट्रीय स्तर की एमबीए प्रवेश परीक्षा है जो AIMA द्वारा MBA/MMS/PGDM प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. मैट रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को 1850 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. सिंगल पेपर के लिए 1850 रुपये जबकि पीबीटी और सीबीटी मोड के लिए 2975 रुपये देना होगा. शुल्क का भुगतान डेबिट / क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा.
GATE 2023 एप्लीकेशन विंडो थोड़ी देरी में हो जाएगी बंद, ऐसे करें फॉर्म में सुधार
मैट परीक्षा 2022
मैट सीबीटी फेज 1 के लिए एडमिट कार्ड 17 नवंबर 2022 को जारी होंगे. वहीं मैट 2022 की परीक्षा 20 नवंबर 2022 को आयोजित की जाएगी.
IIFT Exam 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आज है अंतिम तारीख, एग्जाम 18 दिसंबर को
MAT 2022 के लिए ऐसे भरें फॉर्म
1.एमएटी परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट, mat.aima.in पर जाएं.
2. नए उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण टैब पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा.
3. लॉगिन क्रेडेंशियल बनाने के लिए विवरण भरें.
4. पंजीकृत ईमेल और मोबाइल नंबर पर और सत्यापन पर क्लिक कर सबमिट करें.
5. नए ईमेल को अपने मेल पर सर्च करें.
6. पंजीकृत ईमेल आईडी, पासवर्ड, जन्म तिथि का उपयोग करके लॉगिन करें.
7. अब मैट पंजीकरण शुल्क 2022 का भुगतान करें.
8. इसके बाद दस्तावेज़, हस्ताक्षर आदि अपलोड करें.
9.अब फॉर्म भरें और सबमिट फॉर्म का प्रिंट भविष्य के लिए निकाल कर रखें.