Maharashtra SSC 10th Results 2025: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, 94.10 स्टूडेंट्स हुए पास

Maharashtra SSC 10th Results 2025: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. MSBSHSE कक्षा 10 का रिजल्ट 2025 छात्रों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Maharashtra SSC 10th Results 2025: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स MSBSHSE आधिकारिक वेबसाइट sscresult.mkcl.org, sscresult.mahahsscboard.in और results.digilocker.gov.in पर चेक करें.  MSBSHSE बोर्ड ने 21 फरवरी से 17 मार्च के बीच कक्षा 10 की SSC बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थी. पास प्रतिशत की बात करें तो इस साल 94.10 प्रतिशत इस बार का रिजल्ट रहा.

पिछले साल इतने बच्चे हुए थे पास

जबकि पिछले साल पास प्रतिशत 95.81 प्रतिशत था. लड़कियों का पास प्रतिशत 96.14 रहा, जबकि लड़कों का 92.31 प्रतिशत रहा. इस साल लड़कियां लड़कों से आगे हैं. कोंकण डिवीजन 98.82 पास प्रतिशत के साथ टॉप पर है, उसके बाद कोल्हापुर डिवीजन 96.78 पास प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है. मुंबई डिवीजन का पास प्रतिशत 95.84 प्रतिशत रहा.

मार्कशीट कैसे मिलेगी?

 MSBSHSE कक्षा 10 की मार्कशीट प्राप्त करने के लिए, छात्रों को परिणाम जारी होने के कुछ दिनों बाद अपने संबंधित स्कूलों में जाना होगा. बोर्ड द्वारा मार्कशीट की मूल हार्ड कॉपी कुछ दिनों के बाद स्कूलों द्वारा दी जाएगी. 

पिछले साल, MSBSHSE बोर्ड ने 27 मई, 2024 को SSC परिणाम जारी किया था. पिछले साल MSBSHSE बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षाएँ 1 से 26 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं. पिछले साल कुल पास प्रतिशत 95.91 प्रतिशत था. पिछले साल पास प्रतिशत 2023 से थोड़ा बढ़ा था. 2023 में, कुल पास प्रतिशत 93.83 प्रतिशत था, जो 2022 की तुलना में 3.18 प्रतिशत कम था.

ये भी पढ़ें-CBSE 10th Results 2025 LIVE: सीबीएसई 10वीं का परिणाम जारी, 93.66% स्‍टूडेंट हुए पास, इस राज्य का रहा सबसे अच्छा रिजल्ट

Featured Video Of The Day
Dwarka Expressway सच में Delhi का Traffic खत्म कर देगा? देखिए Ground Report | PM Modi