Maharashtra FYJC की पहली मेरिट लिस्ट फिर से स्थगित, अब यह लिस्ट 30 जून को घोषित होगी

Maharashtra FYJC Admission 2025: शेड्यूल के मुताबिक पहले फर्स्ट मेरिट लिस्ट 10 जून को आनी थी, लेकिन इसे स्थगित कर 26 जून किया गया, लेकिन इस दिन भी लिस्ट जारी नहीं हुई. अब खबर है कि Maharashtra FYJC की पहली मेरिट लिस्ट फिर स्थगित कर दी गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Maharashtra FYJC की पहली मेरिट लिस्ट फिर से स्थगित
नई दिल्ली:

Maharashtra FYJC Admission 2025: महाराष्ट्र FYJC यानी फर्स्ट ईयर जूनियर कॉलेज एडमिशन की पहली लिस्ट 26 जून यानी कल भी जारी नहीं हुईं. खबर है कि महाराष्ट्र फर्स्ट ईयर जूनियर कॉलेज एडमिशन प्रक्रिया में एक बार फिर देरी हुई है. फर्स्ट ईयर जूनियर कॉलेज की पहली लिस्ट जो कल, 26 जून की शाम 5 बजे तक जारी होनी थी, उसे स्थगित कर दिया गया है. हिन्दुस्तान टाइम्स. कॉम की रिपोर्ट के अनुसार विभाग ने पहली मेरिट सूची जारी करने की तिथि 30 जून तक टाल दी है.

CUET 2025 में भाग लेने वाले विश्वविद्यालय, सीयूईटी यूजी 2025 स्कोर स्वीकार करने वाले स्टेट यूनिवर्सिटी की लिस्ट

विभाग ने एक सर्कुलर जारी कर महाराष्ट्र FYJC देरी की घोषणा की. इस घोषणा से हाल ही में महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 12 लाख से अधिक छात्र अब अनिश्चितता से घिरे हुए हैं, क्योंकि पहली मेरिट लिस्ट एक बार फिर समय पर जारी नहीं हो सकी.

IIIT इलाहाबाद ने प्लेसमेंट में मारी बाजी, बीटेक छात्र विपुल जैन को मिला 1.45 करोड़ का सालाना पैकेज

माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेश पालकर द्वारा हस्ताक्षरित परिपत्र में कहा गया है कि अल्पसंख्यक कॉलेजों में रिक्त सीटों के लिए सामाजिक आरक्षण के कार्यान्वयन पर रोक लगाने के न्यायालय के आदेश के परिणामस्वरूप, सॉफ्टवेयर में कुछ बदलाव किए जाने थे और परीक्षण चल रहा है, जिसके चलते FYJC में देरी हुई है. वहीं शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने स्वीकार किया कि देरी तकनीकी समस्या के कारण हुई. अधिकारी ने कहा, "कॉलेजों के लिए शाखावार कट-ऑफ विवरण तैयार करने में समस्या थी, जिससे लिस्ट जारी होने में बाधा उत्पन्न हुई."

Rajasthan BSTC Allotment list: राजस्थान बीएसटीसी पहली अलॉटमेंट लिस्ट आज होगी जारी, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

Maharashtra FYJC की पहली मेरिट लिस्ट जारी नहीं होने पर बच्चों के साथ माता-पिता भी परेशान है. एक अभिभावक ने कहा, "यह हमारे बच्चे का भविष्य है. उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं के लिए कड़ी मेहनत की थी और अब वे इन देरी के कारण तनावग्रस्त और चिंतित हैं."

Featured Video Of The Day
Varanasi Rains: भारी बारिश से राज्य के कई जिलों में बिगड़े हालात | UP News
Topics mentioned in this article