Maharashtra Supplementary Exams 2025: महाराष्ट्र 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए डेटशीट जारी, 7 जुलाई से एग्जाम शुरू

Maharashtra Supplementary Exams 2025: महाराष्ट्र 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दिया है. जो स्टूडेंटस 12वीं की परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं वे इस सप्लीमेंट्री एग्जाम में शामिल हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Maharashtra Supplementary Exams 2025: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दिया है. जो स्टूडेंटस 12वीं की परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं वे इस सप्लीमेंट्री एग्जाम में शामिल हो सकते हैं. जारी शेड्यूल के मुताबिक, 7 जुलाई से HSC या कक्षा 12 की पूरक परीक्षा 2025 आयोजित की जाएगी. जिन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वे आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in के माध्यम से HSC और SSC दोबारा परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भर सकते हैं.

सप्लीमेंट्री के लिए रजिस्ट्रेशन जारी

बोर्ड ने यह भी अधिसूचित किया है कि SSC या 10वीं की पूरक परीक्षाएं जून से जुलाई 2025 तक आयोजित की जाएंगी. नोटिफिकेशन के अनुसार, 10वीं और 12वीं के नंबरों में दो या अधिक विषयों में असफल होने वाले छात्र 18 से 22 मई और 30 मई से 2 जून तक पूरक परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं. महाराष्ट्र SSC बोर्ड के परिणाम 13 मई को घोषित किए गए थे, जहां 15 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 14.55 लाख परीक्षा पास करने में सफल रहे. महाराष्ट्र कक्षा 10 के परिणाम 2025 का पास प्रतिशत 94.10 प्रतिशत रहा.

इस बार इतना रहा पास प्रतिशत

दूसरी ओर, महाराष्ट्र HSC बोर्ड के परिणाम 2025 या कक्षा 12 में कुल पास प्रतिशत 90.16 प्रतिशत रहा, जिसमें 89.51 प्रतिशत छात्र और 94.58 छात्राएं थीं. महाराष्ट्र HSC और SSC पूरक परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक बंद होने के बाद, आधिकारिक वेबसाइट पर छात्रों के लिए एक प्री-लिस्ट उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा, जो छात्र अपने ग्रेड में सुधार करना चाहते हैं, उनके पास जून से जुलाई, फरवरी से मार्च और जून से जुलाई 2026 तक तीन तत्काल अवसर होंगे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-Delhi University PG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में पीजी और बी.टेक कोर्सेस में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेनशन शुरू
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow Bus Fire BREAKING News: लखनऊ में 15 मई को जली बस का ड्राइवर गिरफ्तार | NDTV India