Maharashtra Board Exam 2022: महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी किया कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल

Maharashtra Board Exam 2022: महाराष्ट्र बोर्ड ने अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं. क्लास 10वीं की परीक्षा फरवरी और 12वीं की परीक्षा मार्च में शुरू होगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Maharashtra Board Exam 2022: महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी किया कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल
नई दिल्ली:

Maharashtra Board Exam 2022: महाराष्ट्र बोर्ड ने अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं. महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने सोमवार को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखें जारी कर दीं. महाराष्ट्र राज्य बोर्ड परीक्षा 2023 फरवरी और मार्च के महीनों में आयोजित की जाएगी. महाराष्ट्र बोर्ड से माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (SSC) और उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र (HSC) परीक्षा शेड्यूल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक महाराष्ट्र कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 2 मार्च से 25 मार्च 2023 तक होगी. वहीं महाराष्ट्र कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 का आयोजन 21 फरवरी से 20 मार्च 2023 तक किया जाएगा. वहीं प्रैक्टिकल परीक्षा, ओरल परीक्षा और अन्य विषयों के लिए एग्जाम का आयोजन बोर्ड परीक्षा से पहले किया जाएगा. बोर्ड इसके लिए एग्जाम शेड्यूल स्कूल और जूनियर कॉलेजों को जारी करेगा.

महाराष्ट्र बोर्ड से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र महाराष्ट्र बोर्ड से अपना बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल चेक कर सकते हैं. वहीं छात्र इस बात का ध्यान रखें कि एचएससी और एसएससी परीक्षा तिथियां टेंटेटिव/प्रोविजनल हैं. शैक्षणिक वर्ष समाप्त होने के बाद बोर्ड परीक्षा के लिए फाइनल टाइमटेबल जारी की जाएगी. 

Maharashtra SSC, HSC 2023 Board Exam: एग्जाम शेड्यूल ऐसे करें डाउनलोड

1.सबसे पहले छात्र महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाएं.

2.फिर होमपेज पर, "HSC SSC FEB/MAR 2023 TIME TABLE CIRCULAR" या "SSC FEB -2023 TIME TABLE TENTATIVE" या  HSC VOCATIONAL FEB -2023 TIME TABLE TENTATIVE or HSC GENERAL FEB -2023 TIME TABLE TENTATIVE" लिंक पर क्लिक करें. 

3.इसके बाद छात्र कक्षा के आधार पर, लिंक पर क्लिक करें.

4.अब पीडीएफ डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें.

BPSC 67th Prelims Admit Card 2022: बीपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, परीक्षा 30 सिंतबर को

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : भारत जोड़ो यात्रा पर निकली कांग्रेस, कांग्रेस छोड़ो रणनीति पर लगी है बीजेपी

Featured Video Of The Day
Srikanth की Screening के लिए पहुंचे Rajkummar Rao ने अपनी साल की हिट Stree-2 के लिए कही ये बात| IFFI