Best Jobs Cities: इन शहरों में होने वाली है नौकरियों की भरमार, झारखंड की राजधानी रांची टॉप 2 में

Best Jobs Cities: आने वाले समय में इन शहरों में भी रोजगार के कई ऑप्शन होंगे, क्योंकि इन शहरों में विकास के कार्य तेजी से हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

Best Jobs Small Cities: भारत के कई राज्य ऐसे हैं, जहां पर रोजगार के साधन बेहद कम है. इसलिए लोग अपने घर और शहर दोनों को छोड़कर बड़े शहरों में रोजगार की तलाश करते हैं. लेकिन बड़े शहरों की भीड़ और वर्क लाइफ से ज्यादातर लोग परेशान हैं, और अपने घर को वापसी को लेकर मौके तलाशते हैं, कई लोग अपने घर में स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं. तो वहीं कई लोग अपने लिए अपने शहर में नौकरी की तलाश कर रहे हैं. लेकिन अपने परिवार का भरन-पोषण करने के लिए कई लोग मेट्रो सिटी की भीड़ में गुम हो गए हैं. ऐसे में उन लोगों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि हाल ही में लिंक्डइन ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया है कि आने वाले समय में कई ऐसे शहर हैं जहां नौकरियों की भरमार आने वाली है. 

विशाखापत्तनम (Visakhapatnam)

सबसे पहले इस लिस्ट के टॉप में जो नाम है वे है विशाखापत्तनम, जहां पर टेक्नीकल और औद्योगिक और रोजगार केंद्र के रूप में टॉप पर है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार बुनियादी ढांचे के निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जो इस बदलाव का एक कारण हो सकता है. रोजगार के मामले में ये एक उभरता हुआ शहर है.

रांची (Ranchi)

दूसरे नंबर पर है रांची, जहां पर जहां बिजनेस, नए खुदरा दुकानें, स्मार्ट सिटी पहल और बेहतर कनेक्टिविटी के कारण झारखंड की राजधानी प्रोफेशनल के लिए एक पसंदीदा स्थान बन गई है.

Advertisement

विजयवाड़ा (Vijayawada)

अपने सांस्कृतिक पहचान की वजह से फेमस विजयवाड़ा में अधिकाधिक आईटी कम्पनियां निवेश आकर्षित कर रही हैं, तथा मेट्रो और हवाईअड्डे का विस्तार भी हो रहा है. 

Advertisement

नासिक (Nashik)

महाराष्ट्र में स्थित नासिक अपने आर्थिक क्षितिज का विस्तार कर रहा है. यह शहर बढ़ती संख्या में डेटा और आईटी कंपनियों को आकर्षित कर रहा है, जो इसके उभरने का संकेत है. इस डिजिटल प्रवाह के साथ-साथ, नासिक के ऑटोमोबाइल और डिफेंस निर्माण क्षेत्र रियल एस्टेट विकास में तेजी ला रही है. ऐसे में मुंबई में रहने वाले लोगों के लिए नासिक भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

Advertisement

रायपुर (Raipur)

रिपोर्ट में कहा गया है कि उभरती हुई प्रौद्योगिकी शक्ति के रूप में रायपुर में सेमीकंडक्टर, एआई इंफ्रास्ट्रक्चर और फार्मास्यूटिकल्स के क्षेत्र में उद्योग की रुचि में बढ़ोतरी देखी जा रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-HSSC CET Free Bus: हरियाणा सीईटी एग्जाम देने जाने वाले अभ्यर्थी को फ्री बस सुविधा, अभी करें एडवांस बुकिंग

Featured Video Of The Day
PM Modi UK Visit: Britain और India के बीच होने वाली डील से आम नागरिक को क्या फायदा | FTA