Lalit Narayan Mithila University Part 2 Results: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) ने 2022-25 शैक्षणिक वर्ष के लिए पार्ट 2 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जिन छात्र-छात्राओं ने एलएनएमयू से अंडरग्रेजुएट परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना पार्ट 2 रिजल्ट (Lalit Narayan Mithila University Part 2 Result) आधिकारिक वेबसाइट lnmuniversity.com से देख सकते हैं. उम्मीदवारों को एलएनएमयू रिजल्ट 2024 देखने के लिए रोल नंबर जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे. यूनिवर्सिटी ने सभी स्ट्रीम के छात्रों का रिजल्ट जारी किया है.
एलएनएमयू पार्ट 2 रिजल्ट में सब्जेक्ट स्पेशफिक मार्क्स, ओवरऑल प्राप्त मार्क्स और स्टूडेंट की योग्यता स्थिति के बारे में जानकारी दी गई है. यूनिवर्सिटी ने आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स सहित सभी स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किया है.
IGNOU जनवरी री-रजिस्ट्रेशन, यूजी और पीजी कोर्सों के लिए 31 जनवरी तक करें Apply
एलएनएमयू जल्द ही परिणामों के पुनर्मूल्यांकन या जांच की जानकारी देगा. इससे जो छात्र पार्ट 2 में मिले अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे. इसके साथ ही स्टूडेंट रिजल्ट में किसी भी विसंगति के मामले में, विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग को इसकी सूचना दे सकते हैं.
एलएनएमयू 2024 रिजल्ट कैसे चेक करें (How to download LNMU Result 2024)
एलएनएमयू की आधिकारिक वेबसाइट lnmuniversity.com पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर, "पार्ट 2 रिजल्ट 2022-25" लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद अपना रोल नंबर और आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
ऐसा करने पर एलएनएमयू रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
अंत में एलएनएमयू रिजल्ट 2024 डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए अपना स्कोरकार्ड प्रिंट करें.