KVS Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय क्लास 2 से 12वीं में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, ऐसे मिलेगा एप्लीकेशन फॉर्म

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने क्लास 2 से 10वीं, 12वीं और बालवाटिका-2 में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

KVS Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की क्लास 2 से 10वीं, 12वीं और बालवाटिका-2 में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिन पैरेंट्स और स्टूडेंट्स को केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन लेना है तो ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन और फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 11 अप्रैल 2025 है. स्कूलों से फॉर्म लाकर आपको भरना होगा और इस फॉर्म को भरकर केवी के प्रिंसिपल कार्यालय में जमा करना होगा. केंद्रीय विद्यालयों में सीटे खाली होने पर ही एडमिशन हो सकेंगे. पैरेंट्स और स्टूडेंट्स सुबह 10 बजे से  शाम 4 बजे के बीच अपने संबंधित स्कूल में भरे हुए फॉर्म को जमा  करना होगा.

इस दिन जारी होगी प्रोविजनल सलेक्शन लिस्ट

 केवी पहली प्रोविजनल सलेक्शन लिस्ट 17 अप्रैल को जारी की जाएगी जबकि एडमिशन प्रक्रिया 18 से 21 अप्रैल तक चलेगी. बालवाटिका 2 और क्लास 2 से आगे के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स मांगे गए हैं. जिनकी जानकारी आगे दी गई है.  

ये डॉक्यूमेंट्स है जरूरी

  • बर्थ सर्टिफिकेट (फोटोकॉपी)
  • माता-पिता/अभिभावक का सेवा प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • माता-पिता/अभिभावक का ट्रांसफर सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • कास्ट सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
  • इंकम सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आधार कार्ड (फोटोकॉपी)
  • अपार आईडी विवरण
  • पिछली क्लास की मार्कशीट (फोटोकॉपी) 

ये भी पढ़ें-PSEB Class 8th Results 2025: पंजाब बोर्ड 8वीं का रिजल्ट जारी, pseb.ac.in पर देखें परिणाम 

Featured Video Of The Day
Israel Gaza War: गाज़ा में इज़रायल के नए ऑपरेशन का मकसद क्या? | NDTV Duniya