केरल 10वीं कक्षा के सभी छात्रों के लिए रोबोटिक्स शिक्षा अनिवार्य करने वाला पहला राज्य बना

10वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों के लिए रोबोटिक्स की पढ़ाई अनिवार्य करने वाला केरल देश का पहला राज्य बन गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Robotics Education: एक महत्वपूर्ण पहल के तहत 10वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों के लिए रोबोटिक्स की पढ़ाई अनिवार्य करने वाला केरल देश का पहला राज्य बन गया है. यह विषय दो जून से शुरू हो रहे नए शैक्षणिक सत्र में विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा.एक आधिकारिक बयान में रविवार को कहा गया कि इस बदलाव के तहत, कक्षा 10 की सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) की किताब में ‘द वर्ल्ड ऑफ रोबोट्स' नामक अध्याय जोड़ा गया है. इसमें रोबोटिक्स की बुनियादी समझ के बारे में बताया गया है.

छात्र रोबोटिक्स की बुनियादी समझ को जान पाएंगे

केआईटीई (केरल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड टेक्नोलॉजी फॉर एजुकेशन) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और आईसीटी पाठ्यपुस्तक समिति के अध्यक्ष के. अनवर सादथ ने एक बयान में कहा कि कक्षा 10 की आईसीटी (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी) पाठ्यपुस्तक में रोबोटिक्स को शामिल किया गया है. खास तौर पर पहले खंड के छठे अध्याय 'द वर्ल्ड ऑफ रोबोट्स' के जरिए छात्र रोबोटिक्स की बुनियादी समझ को दिलचस्प गतिविधियों के माध्यम से सीखेंगे. 

 29,000 रोबोटिक किट बांटे गए

केआईटीई केरल सरकार के सामान्य शिक्षा विभाग की तकनीकी शाखा है. इस पहल को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए केआईटीई ने राज्य के स्कूलों में पहले ही 29,000 रोबोटिक किट वितरित कर दी हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-JAC 10th 12th Result 2025: कुछ दिन और करना पड़ सकता है इंतजार, जानिए कब आएगा झारखंड बोर्ड का रिजल्ट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai News: दो लोगों के बीच हुआ झगड़ा बना जानलेवा, 3 लोगों की मौत, 4 घायल | BREAKING NEWS