KCET Counselling 2022: राउंड 2 सीट आवंटन का रिजल्ट kea.kar.nic.in पर घोषित, अलॉटमेंट लेटर 25 तक डाउनलोड करें

KCET Admission 2022: केसीईटी राउंड 2 सीट आवंटन का रिजल्ट आज जारी कर दिया  गया है. जिन उम्मीदवारों ने आवंटन के लिए आवेदन किया है, वे केसीईटी 2022 आवंटन रिजल्ट को वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
KCET Counselling 2022: राउंड 2 सीट आवंटन का रिजल्ट kea.kar.nic.in पर घोषित
नई दिल्ली:

KCET Counselling 2022: कर्नाटक एग्जामिनेशन ऑथोरिटी केसीईटी 2022 राउंड 2 सीट आवंटन रिजल्ट आज यानी 22 नवंबर 2022 को जारी कर दिया है. केसीईटी 2022 राउंड 2 का रिजल्ट इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, बी-फार्मा, फार्म साइंसेज, योग और नेचुरोपैथी के लिए जारी किया गया है. जिन उम्मीदवारों ने केसीईटी 2022 राउंड 2 के लिए पंजीकरण किया है, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट- cetonline.karnataka.gov.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं. कर्नाटक एग्जामिनेशन ऑथोरिटी की वेबसाइट पर जारी लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक केसीईटी 2022 राउंड 2 का रिजल्ट आज सुबह 11 बजे जारी होना था. 

Delhi Nursery Admission 2023: दिल्ली में नर्सरी दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू, First List जनवरी में

केसीईटी 2022 राउंड 2 आवंटन रिजल्ट में सीट आवंटन स्वीकार करने वाले उम्मीदवारों को वेबसाइट से एडमिशन ऑडर डाउनलोड कर आवंटित कॉलेजों को रिपोर्ट करना होगा. एडमिशन की पुष्टि करने के लिए कॉलेज में रिपोर्ट करते समय उम्मीदवारों को कर्नाटक यूजीसीईटी 2022 आवंटन पत्र डाउनलोड करना होगा.  

ICAI CA Foundation 2022: सीए फाउंडेशन दिसंबर परीक्षा का एडमिट कार्ड कब होगा जारी?

KCET राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट छात्रों द्वारा भरे गए विकल्पों, परीक्षा के अंकों और सीटों की उपलब्धता के आधार पर जारी किया गया है. राउंड 2 में सीट आवंटित होने पर छात्र को 24 नवंबर, 2022 से पहले एक्सरसाइजिंग ऑप्शन का विकल्प पूरा करना होगा. कर्नाटक यूजीसीईटी 2022 आवंटन पत्र को  23 नवंबर, 2022 से 25 नवंबर, 2022 तक डाउनलोड किया जा सकता है. उम्मीदवारों को अपने संबंधित कॉलेज को 26 नवंबर, 2022 तक रिपोर्ट करना होगा.

KCET 2022 Counselling Round 2 Seat Allotment Result: रिजल्ट चेक करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप

1.उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in/kea पर जाना होगा.

2.फिर नवीनतम घोषणा अनुभाग से, केसीईटी 2022 राउंड टू अलॉटमेंट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

3.उसके बाद उम्मीदवारों को आवश्यक लॉग-इन क्रेडेंशियल- सीईटी नंबर दर्ज करना होगा.

4.राउंड 2 आवंटन रिजल्ट पीडीएफ के रूप में प्रदर्शित होगा.

5. उम्मीदवारों को विवरण की ठीक से जांच करने और फिर उसका प्रिंटआउट लेने के लिए आवंटन सूची डाउनलोड करना होगा. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Illegal Migrants: अपने घर, देश से उखड़े 12 Crore से ज़्यादा लोगों की समस्या कौन सुनेगा? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article