Summer Vacation: कश्मीर घाटी भर में स्कूलों में गर्मी छुट्टी, 7 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल

Summer Vacation: कश्मीर में गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा की है. आदेश में कहा गया है कि कश्मीर भर के स्कूल 23 जून से 7 जुलाई तक गर्मी की छुट्टी मनाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Summer Vacation: कश्मीर में अधिकारियों ने शनिवार को मौजूदा गर्मी के मद्देनजर घाटी भर के स्कूलों में 23 जून से 15 दिनों की गर्मी की छुट्टी की घोषणा की है. कश्मीर के स्कूल शिक्षा निदेशक द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि कश्मीर भर के स्कूल 23 जून से 7 जुलाई तक गर्मी की छुट्टी मनाएंगे. आदेश में कहा गया है, "सक्षम प्राधिकारी द्वारा दी गई मंजूरी के परिणामस्वरूप, यह आदेश दिया जाता है कि कश्मीर संभाग में संचालित उच्चतर माध्यमिक स्तर तक के सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूल 23-06-2025 से 07-07-2025 तक गर्मी की छुट्टी मनाएंगे."

पिछले साल से ज्यादा इस साल बढ़ी गर्मी

कश्मीर में इस समय गर्मी का प्रकोप जारी है क्योंकि तापमान पिछले दो दशकों में सबसे अधिक बढ़ गया है. श्रीनगर में शुक्रवार को दो दशकों में सबसे गर्म जून का दिन रहा जब पारा 35.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से 6.3 डिग्री अधिक था. शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात को शहर में 23.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. 1990 के बाद से यह सबसे अधिक रात का तापमान है जब 23.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था

जून में अबतक का सबसे ज्यादा तापमान

जून में अब तक का सबसे ज़्यादा रात का तापमान 24.6 डिग्री रहा, जो 29 जून 1978 को दर्ज किया गया था. 16.8 डिग्री पर, पहलगाम ने जून में अब तक का तीसरा सबसे ज़्यादा रात का तापमान दर्ज किया, और 20.4 डिग्री पर, कोकरनाग ने भी महीने में अब तक का तीसरा सबसे ज़्यादा रात का तापमान दर्ज किया. इसी तरह, 21.1 डिग्री पर, कुपवाड़ा ने जून में अब तक का पांचवां सबसे ज़्यादा रात का तापमान दर्ज किया.

ये भी पढ़ें-CA Final May 2025 Result: सीए मई फाइनल रिजल्ट इस दिन हो सकता है जारी, ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे स्कोरकार्ड
 

Featured Video Of The Day
Weather Update: देश में जल प्रलय! Himachal से Jammu तक हाहाकार, Delhi में Yamuna उफान पर