Jharkhand Teacher Recruitment: झारखंड शिक्षक 1373 पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू, फटाफट करें अप्लाई

Jharkhand Teacher Recruitment: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से जारी  सेकेंडरी टीचर भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Jharkhand Teacher Recruitment: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से जारी  सेकेंडरी टीचर भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू हो गई है. जिन उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आवेदन करना है. वे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए जेएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाना होगा. अगर आप एक सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है. झारखंड के उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है, अगर आप इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो जल्दी कर लें, लास्ट समय का इंतजार न करें. 

कौन कर सकता है अप्लाई

ये नियुक्तियां ट्रेडिशनल विषयों के अलावा कंप्यूटर साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंस के लिए होंगी. आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास बीएड के साथ पीजी की डिग्री होना जरूरी है. क्लास 9 से 12वीं तक के विषयों में ग्रेजुएशन में 50 प्रतिशत होना चाहिए. आवेदकों की न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए. उम्र की गणना एक अगस्त 2025 से ​की जाएगी.

एप्लीकेशन फीस

सामान्य वर्ग के लिए आवेदन फीस 100 रुपए है. चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-6 के अंतर्गत 35400 रुपये से 112400 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा, जो कि एक आकर्षक सरकारी वेतनमान है. इस वैकेंसी के जरिए कुल  1373 पदों को भरा जाएगा. पहले आवदेन 18 जून से शुरू होने थे लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था. 

ये भी पढ़ें-UPSC Free Coaching: इन राज्यों में होती है यूपीएससी की फ्री कोचिंग, पढ़ाई और कोचिंग की मोटी फीस के साथ मिलती है Scholarship

Featured Video Of The Day
Kapil Sharma Cafe Firing: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफ़े पर फिर फायरिंग