JoSAA Counselling 2025: टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए सीट आवंटन 14 जून से शुरू होगा

JoSAA Counselling 2025: जोसा काउंसलिंग के माध्यम से पात्र उम्मीदवारों को भारत भर में 127 प्रमुख संस्थानों में प्रवेश के लिए विचार किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
JoSAA Counselling 2025: टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए सीट आवंटन 14 जून से
नई दिल्ली:

JoSAA Counselling 2025: जॉइंट सीट एलोकेशन अथोरिटी (JoSAA) ने जेईई मेन (JEE Main) और जेईई एडवांस्ड 2025 (JEE Advanced 2025) के माध्यम से टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए पंजीकरण और विकल्प भरने की विंडो बंद कर दी है. जोसा काउंसलिंग के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जून को शाम 5 बजे आधिकारिक पोर्टल josaa.nic.in पर समाप्त हो गई.

जोसा काउंसलिंग के माध्यम से, पात्र उम्मीदवारों को भारत भर के 127 प्रमुख संस्थानों में प्रवेश के लिए विचार किया जाएगा. इसमें 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), 31 राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT), IIEST शिबपुर, 26 भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) और 46 सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थान (GFTI) शामिल हैं.

JEECUP 2025 आंसर-की आज होगी जारी, डायरेक्ट इस लिंक से डाउनलोड करें

जोसा काउंसलिंग 2025 पंजीकरण के दौरान उम्मीदवारों को अपने पसंदीदा शैक्षणिक प्रोग्रामों को भरने और प्राथमिकता देने का विकल्प मिलता है. यदि विकल्प स्पष्ट रूप से लॉक नहीं किए गए थे, तो समय सीमा बीत जाने के बाद सिस्टम स्वचालित रूप से अंतिम सहेजी गई प्राथमिकताओं को लॉक कर देता था. लॉक करने के बाद एडिट केवल उम्मीदवार के अनुरोध पर ही किए जा सकते हैं, जो उम्मीदवार के पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल पर भेजे गए वन-टाइम पासवर्ड (OTP) के माध्यम से मान्य होगा.

काउंसलिंग प्रक्रिया में सीट आवंटन के छह राउंड हैं, जिसमें पहले राउंड के रिजल्ट 14 जून को सुबह 10 बजे घोषित किए जाएंगे.वहीं आईआईटी के लिए लास्ड राउंड 16 जुलाई को जारी किया जाएगा, जबकि समग्र प्रक्रिया 22 जुलाई को समाप्त होगी. जो उम्मीदवार सीट स्वीकार करने के बाद वापस लेना चाहते हैं, वे पांचवें राउंड की सीट स्वीकृति विंडो के अंत तक ऐसा कर सकते हैं.

जब नाश मनुज पर छाता है,पहले विवेक मर जाता है...पढ़िए 'दिनकर' की पूरी कविता

जोसा काउंसलिंग के लिए पंजीकरण अवधि के दौरान छात्रों को उनकी वर्तमान प्राथमिकताओं के आधार पर संभावित रिजल्टों का अनुमान लगाने में मदद करने के लिए दो मॉक सीट आवंटन भी दिए गए थे. 

लॉगिन के लिए जेईई मेन 2025 उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करना होगा. विदेशी नागरिक और OCI/PIO उम्मीदवार जो जेईई मेन के लिए उपस्थित नहीं हुए हैं, उन्हें अपने जेईई एडवांस्ड 2025 डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करना होगा.

Advertisement

MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड परीक्षा में फेल हुए छात्रों को मिलेगा दोबारा मौका, पुन:परीक्षा के लिए इस तारीख से कर सकेंगे अप्लाई 

Featured Video Of The Day
Congress OBC Politics: OBC पर राहुल गांधी का कबूलनामा, 'कांग्रेस से गलती हुई' | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article