JoSAA Counselling 2025: राउंड 5 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट josaa.nic.in पर आज होगा जारी

JoSAA Counselling 2025: जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की ओर से काउंसलिंग 2025 के राउंड 5 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज जारी होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

JoSAA Counselling 2025: जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की ओर से काउंसलिंग 2025 के राउंड 5 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज जारी होगा. जो स्टूडेंट्स जोसा का राउंड 5 काउंसलिंग प्रोसेस में शामिल हुए थे वे ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं. जोसा की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक, राउंड 5 का अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने के बाद 11 जुलाई से लेकर 14 जुलाई तक उम्मीदवारों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग, फीस पेमेंट, डॉक्युमेंट अपलोड और आदि काम खत्म करने होंगे. फीस पेमेंट करने की आखिरी तारीख 14 जुलाई 2025 है.

इन बातों को भी जान लें

अगर किसी उम्मीदवार को फीस पेमेंट करने में कोई दिक्कत आती है या डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने में कुछ परेशानी होती है तो 15 जुलाई तक इन मामलों का समाधान और क्वेरी का जवाब दिया जा सकता है. जो उम्मीदवार सीट ली है लेकिन किसी कारण वे इस प्रक्रिया से बाहर आना चाहते हैं तो वे 12 जुलाई से 14 जुलाई तक अपनी सीट वापस ले सकते हैं. यानी वे काउंसलिंग प्रोसेस से बाहर हो सकते हैं. सीट वापीस से जुड़ी किसी भी सवाल के जवाब के लिए 15 जुलाई लास्ट डेट है.

JoSAA Counselling 2025: ऐसे करें अलॉटमेंट रिजल्ट चेक

  • स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं.
  • इसके बाद होम पेज पर 'JoSAA Counselling 2025 Round 5 Seat Allotment Result' लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉगिन पेज खुलने के बाद अपनी डिटेल्स डालें.
  • सबमिट करने पर सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • रिजल्ट को ध्यान से पढ़ें और डाउनलोड कर लें.
  • आगे की प्रक्रिया के लिए उसका प्रिंटआउट भी रख लें.

ये भी पढ़ें-CAT Exam 2025: आने वाला है कैट एग्जाम का नोटिफिकेशन, जान लीजिए फीस और Eligibility

Featured Video Of The Day
Bihar Voter List: Aadhar पर NDTV ने खुलासा किया तो Pappu Yadav क्यों भड़के BJP प्रवक्ता पर?