JNV Class 9th Admission 2022: नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म जारी, इस तारीख से पहले आवेदन करें

JNV Class 9th Admission 2022: नवोदय विद्यालय के कक्षा 9वीं में अपने बच्चे का एडमिशन चाह रहे अभिभावकों को इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
JNV Class 9th Admission 2022: नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म जारी
नई दिल्ली:

JNV Class 9th Admission 2022: नवोदय विद्यालय समिति ( NVS) ने  सत्र 2023-24 के लिए जेएनवी कक्षा 9वीं के एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म जारी कर दिया है. जो माता-पिता अपने बच्चे का दाखिला नवोदय विद्यालय (Navodaya Vidyalaya) में कराना चाहते हैं वे जेएनवी (JNV)  की आधिकारिक वेबसाइट nvsadmissionclassnine.in के माध्यम से जेएनवी कक्षा 9वीं एडमिशन (JNV Class 9th Admission 2022) के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 5 सितंबर 2022 से शुरू हो चुकी है. जेएनवीएसटी कक्षा 9वीं एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म (JNVST Class 9 admission form) भरने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर 2022 है. 

नवोदय विद्यालय के कक्षा 9वीं में अपने बच्चे का एडमिशन चाह रहे अभिभावकों को इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा. कक्षा 9वीं के लिए एनवीएस एडमिशन फॉर्म को भरने से पहले
जेएनवीएसटी कक्षा 9वीं पात्रता मानदंड (JNVST Class 9 eligibility criteria) की जांच कर लें. बता दें कि अगले साल जेएनवीएसटी परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी 2023 को किया जाएगा. इससे पहले, जेएनवीएसटी कक्षा 9वीं के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 9 अप्रैल 2022 को किया गया था. वहीं जेएनवीएसटी कक्षा 9वीं रिजल्ट 2022 को 14 जून 2022 को घोषित किया गया था.

योग्यता और आयु सीमा

जवाहर नवोदय कक्षा 9 प्रवेश फॉर्म 2023 के लिए वे ही छात्र आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 8वीं कक्षा सरकारी स्कूल से पास की है और जिनकी उम्र 12 से ज्यादा और 14 साल से कम हो. 

Advertisement

परीक्षा का पैटर्न

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है. इस परीक्षा का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6वीं, 9वीं और 11वीं में एडमिशन के लिए होता है. इस परीक्षा में छात्रों से गणित, सामान्य विज्ञान, अंग्रेजी और हिंदी विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की होती है. दिव्यांगों के लिए यह परीक्षा 50 मिनट की होती है. परीक्षा पास करने वाले छात्रों को कक्षा 6वीं, 9वीं और 11वीं में एडमिशन मिलता है. 

Advertisement

JNV Class 9th Admission 2022: एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म ऐसे भरें

1.एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइटों navodaya.gov.in, nvsadmissionclassnine.in पर जाएं.

2.इसके बाद होमपेज पर 'Registration- phase 1' लिंक पर क्लिक करें.

3.इसके बाद एनवीएस कक्षा 9 पंजीकरण फॉर्म भरें.

4.अब स्कैन किए गए दस्तावेज़ और तस्वीरें अपलोड करें.

5.अंत में कंफर्मेशन पेज की प्रिंट प्रति डाउनलोड करें.

रवीश कुमार का प्राइम टाइम : क्या झुक जाएंगे देवघर के DM बीजेपी के सांसदों के सामने?

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने ऐसी बचाई जान...