JNU में पीएचडी एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर होना जरूरी, पूरा शेड्यूल देखें

JNU PhD Admissions 2025: देश की जानी-मानी सेंट्रल यूनिवर्सिटी जेएनयू में पढ़ाई का सपना पूरा हो सकता है. जेएनयू ने विभिन्न विषयों में पीएचडी एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. पीएचडी के लिए छात्र का मास्टर होना जरूरी है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
JNU में पीएचडी एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर होना जरूरी
नई दिल्ली:

JNU PhD Admissions 2025: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए पीएचडी एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो भी छात्र जेएनयू से पीएचडी करना चाहते हैं, वे 7 जुलाई रात 11.50 बजे तक विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.  बता दें कि आवेदन केवल ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे, जिसमें प्रत्येक छात्र को तीन प्रोग्राम चुनने की अनुमति होगी. शेड्यूल के अनुसार, छात्र  8 से 9 जुलाई के बीच पीएचडी एडमिशन के लिए भरे गए आवेदन आवेदन फॉर्म में संशोधन कर सकेंगे.

JNU PhD Admissions 2025 Schedule: डायरेक्ट लिंक

पीएचडी प्रवेश तीन श्रेणियों के तहत दिए जा रहे हैं- जेआरएफ, नेट और गेट (केवल इंजीनियरिंग स्कूल के लिए लागू). आवेदकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे आधिकारिक ई-प्रॉस्पेक्टस में उल्लिखित शैक्षणिक और परीक्षा-आधारित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं. उम्मीदवारों को प्रत्येक श्रेणी-जेआरएफ, नेट और गेट के लिए अलग-अलग आवेदन करना आवश्यक है.

CUET UG Result 2025: सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी होने की संभावित तारीख और पास्ट ट्रेंड

कैसा होगा चयन 

जेएनयू पीएचडी 2025 एडमिशन के लिए छात्रों को ओरल टेस्ट और इंटरव्यू लेगा. ओरल टेस्ट के 18 जुलाई तक होने की संभावना है, वहीं इंटरव्यू 25 से 31 जुलाई के बीच लिए जाएंगे. 

Advertisement

11 अगस्त को फर्स्ट मेरिट लिस्ट

जेएनयू पीएचडी एडमिशन के लिए फर्स्ट मेरिट लिस्ट 11 अगस्त को जारी करेगा. इस लिस्ट के लिए पूर्व-नामांकन और शुल्क भुगतान 11 से 13 अगस्त तक होगा, उसके बाद 18 से 21 अगस्त तक छात्रों के डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जाएगा. इसके बाद सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. जेएनयू पीएचडी एडमिशन 2025 की सेकेंड मेरिट लिस्ट 29 अगस्त को जारी करेगा, जिसके बाद की औपचारिकताएं 5 सितंबर तक समाप्त हो जाएंगी. जेएनयू यदि आवश्यक हुआ तो थर्ड और अंतिम मेरिट लिस्ट जारी करेगा, जिसके लिए वेरिफिकेशन 23 सितंबर को समाप्त होगा. फाइनल एडमिशन की प्रक्रिया 30 सितंबर 2025 को समाप्त होगी. इसके बाद क्लासेस शुरू होंगे. 

Advertisement

ICAI CA मई 2025 परीक्षा परिणामों की घोषणा जुलाई में, इस तारीख तक संभावना, Latest Updates

मास्टर डिग्री जरूरी

जेएनयू के पीएचडी में एडमिशन के लिए छात्र का मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर या एमफिल डिग्री होना चाहिए या फिर चार वर्षीय स्नातक में 75% अंक की आवश्यकता होगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 5% छूट मिलेगी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Tejashwi Yadav On Nitish Government: 'नीतीश सरकार का न तो कोई विजन है और न ही कोई रोडमैप है'
Topics mentioned in this article