स्कूल समय में बदलाव अंतिम निर्णय नहीं, किया जा सकता है पुनर्विचार : जम्मू-कश्मीर की शिक्षा मंत्री

JK School Timings Change: जम्मू-कश्मीर की शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने मंगलवार को कहा कि यह फैसला अंतिम नहीं है और इस पर पुनर्विचार किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

JK School Timings Change: विद्यालयों के समय में बदलाव को लेकर हो रही आलोचना के बीच जम्मू-कश्मीर की शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने मंगलवार को कहा कि यह फैसला अंतिम नहीं है और इस पर पुनर्विचार किया जा सकता है. शिक्षा विभाग ने सोमवार को कश्मीर और जम्मू संभाग के शीतकालीन क्षेत्र के सभी विद्यालयों के समय में बदलाव किया। भीषण गर्मी के कारण गर्मी की छुट्टियों के लिए बंद किए गए स्कूल मंगलवार को फिर से खुल गए.

जम्मू-कश्मीर स्कूल का समय

शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार,श्रीनगर के नगर निकाय की सीमा में आने वाले स्कूलों का समय सुबह साढ़े सात बजे से पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे तक होगा और निकाय की सीमा से बाहर के स्कूलों का समय सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा.गर्मी की छुट्टी से पहले स्कूल सुबह नौ बजे के आसपास खुलते थे. संशोधित समय को लेकर अभिभावकों सहित कई वर्गों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. विपक्षी नेताओं ने भी इस कदम की व्यावहारिकता पर सवाल उठाए.

ये भी पढ़ें-IPU यूनिवर्सिटी के फार्मेसी प्रोग्राम की काउंसलिंग कल से शुरू होगी, Toy डिजाइनिंग में बैचलर डिग्री

Advertisement

समय में बदलाव होने की संभावना 

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में संवाददाताओं से इटू ने कहा, ‘‘मुझे (स्कूल के समय में बदलाव को लेकर) कई कॉल आए हैं. मैं कहना चाहती हूं कि ये (संशोधित स्कूल समय) अंतिम नहीं हैं. अगर हमें लगता है कि समय में बदलाव की जरूरत है, तो हम ऐसा कर सकते हैं.''कश्मीर में बढ़ते तापमान के कारण 21 जून को अधिकारियों ने घाटी भर के सभी स्कूलों के लिए 23 जून से सात जुलाई तक 15 दिन की ग्रीष्मकालीन छुट्टी की घोषणा की थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-WBSSC Assistant Teacher 2025: यहां निकली टीचरों के लिए 35,726 पदों पर भर्ती, इस दिन से आवेदन शुरू
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
New Mexico Floods: ख़तरनाक सैलाब…न्यू मैक्सिको में हाहाकार, हुई भारी तबाही | News Headquarter