Top Schools: बेटियों के लिए बेस्ट है यह स्कूल, एडमिशन के लिए लगती है लंबी कतारें, जहां फीस है बेहद कम!

Ranchi Best School With Low fees: अगर आप भी अपने बच्चे के एडमिशन के लिए रांची में एक अच्छे स्कूल की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए ये रहे कुछ ऑप्शन.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

Ranchi Top Girls Schools: झारखंड की राजधानी रांची में कई ऐसे गर्ल्स स्कूल हैं जहां पर एडमिशन के लिए पैरेंट्स लंबी लाइन में लगकर इंतजार करते हैं. ये स्कूल पढ़ाई के साथ-साथ कम फीस (Ranchi School) और अच्छी स्किल के लिए भी जाना जाता है. ये स्कूल सरकारी हैं लेकिन यहां की पढ़ाई कमाल ही होती है, कहा जाता है कि अगर आपने यहां से पढ़ाई की है तो आपको भविष्य में नौकरी की दिक्कत नहीं होगी. अगर आप भी अपने बच्चे का एडमिशन एक अच्छे स्कूल में कराना चाहते हैं जहां पर फीस भी कम है तो आपके लिए ये रहे कुछ ऑप्शन.

कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय (Kasturba Gandhi Girls High School)

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है रांची टाटा रोड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय, जो अपनी फ्री सुविधाओं और पढ़ाई के लिए फेमस है. हालांकि कंपटीशन परीक्षा के जरिये एडमिशन होती है. यहां पर रहना खाना बिल्कुल फ्री होता है, यहां एडमिशन के लिए आपको एंट्रेंस परीक्षा देनी होगी.  यह सरकारी स्कूल में खासतौर पर लड़कियों के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है. यहां पर हर साल कई सारे टॉपर्स बाहर निकलते हैं, स्कूल में अनुशासन होने के कारण यहां के बच्चे काफी अनुशासित होते हैं.

सेवन स्टार अकादमी (Seven Star Academy)

दूसरे नंबर पर नाम है सेवन स्टार अकादमी का जहां पर गर्ल्स की पढ़ाई होती है. इस स्कूल में गर्ल्स हॉस्टल भी है, जो बहुत ही अनुशासित है. पढ़ाई के मामले में भी इस स्कूल का काफी अच्छा नाम है. यहां पर पढ़ाई के साथ-साथ क्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटीज इन सब चीजों पर अधिक जोर दिया जाता है. .यहां पर स्पेशल कराटे क्लास भी दिए जाते हैं. 

Advertisement

बिशप वेस्टकोर्ट गर्ल्स स्कूल  (Bishop Westcourt Girls' School)

बिशप वेस्टकोर्ट गर्ल्स स्कूल भी काफी फेमस और बढ़िया है. ये स्कूल काफी पुराना अंग्रेजों के जमाने से बना हुआ है. यहां पर आईसीएसई बोर्ड से पढ़ाई होती है. यहां के बच्चों की अंग्रेजी कमाल की होती है. यहां के टीचर बच्चों को पूरा फोकस रखते हैं. डिसिप्लिन व पंक्चुअलिटी की वजह से माता-पिता अपने घर के लड़कियों को इस स्कूल में पढ़ाना पसंद करते हैं.

Advertisement

छोटा नागपुर गर्ल्स स्कूल (Chota Nagpur Girls' School)

रांची के छोटा नागपुर गर्ल्स स्कूल जो काफी किफायती और पढ़ाई के मामले में बढ़िया है. यहां पर फीस मुश्किल से महीने के 100 या 200 तक हैं यही कारण है मीडिल क्लास अपने बच्चे को आराम से इस स्कूल में पढ़ा सकते हैं. यहां पर हॉस्टल की भी सुविधा दी जाती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Vice President Salary: उपराष्ट्रपति को सैलरी के साथ-साथ आवास, हाई सिक्योरिटी सहित मिलती कई सुविधाएं, रिटायरमेंट के बाद पेंशन
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Agra Conversion Case: Mohammad Ali बनने से पहले मां को ये बात कही Piyush ने | Khabron Ki Khabar