भारी बारिश के कारण झारखंड इस्ट सिंहभूम के सभी स्कूल बंद, इन इलाकों में अलर्ट जारी

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में भारी बारिश के कारण आज 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. स्कूल प्रशासन को पढ़ाई में किसी भी तरह की बाधा से बचने के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Jharkhand schools: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में भारी बारिश के कारण आज 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थ ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी, निजी और अल्पसंख्यक स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है. स्कूल प्रशासन को पढ़ाई में किसी भी तरह की बाधा से बचने के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य की दैनिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं.

इन इलाकों में अलर्ट जारी

IMD ने बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, गुमला, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, रांची, सरायकेला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिलों के लिए चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने रांची, लोहरदगा, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, हजारीबाग, गिरिडीह, कोडरमा और देवघर में भारी बारिश का 'येलो' अलर्ट जारी किया है. हाल ही में, झारखंड के खूंटी में एक 15 वर्षीय छात्रा को अपने गाँव को जोड़ने वाला एकमात्र पुल ढह जाने के बाद स्कूल पहुंचने के लिए बनई नदी तैरकर पार करनी पड़ी.

बच्चों को स्कूल जाने में हो रही दिक्कत

खूंटी की उप-मंडल अधिकारी (SDO) दीपेश कुमारी ने बताया कि पुल के पास एक डायवर्जन का निर्माण शुरू हो गया है, हालांकि लगातार बारिश के कारण निर्माण कार्य में बाधा आ रही है. कई छात्रों का दैनिक आवागमन प्रभावित हुआ है, क्योंकि अब 12 किलोमीटर का चक्कर लगाकर स्कूल पहुंचने में 40 मिनट लगते हैं, जिससे उनकी यात्रा का खर्च बढ़ गया है. पहले, पुल के ढहने से पहले स्कूल पहुंचने में केवल पांच मिनट लगते थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें-UP LT Grade Teacher Vacancy 2025: यूपी में टीचरों के लिए 7666 पदों पर बंपर वैकेंसी, कुछ विषयों में BEd के बिना भी कर सकते हैं अप्लाई

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mukhtar Ansari का Sharp Shooter Shahrukh Pathan एनकाउंटर में किया ढेर, जनाजे में उमड़े हजारों लोग