Jharkhand Board Exam 2025: झारखंड बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी, 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा 11 फरवरी से 

Jharkhand Board Exam 2025 date Sheet: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने जैक कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी कर दी है. शेड्यूल के अनुसार जैक कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 11 फरवरी से शुरू होंगी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jharkhand Board Exam 2025: झारखंड बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी
नई दिल्ली:

Jharkhand Board Class 10th, 12th Exam 2025 Time Table Out: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने जैक बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी कर दी है. जैक कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में शुरू होंगी. शेड्यूल  के मुताबिक जैक मैट्रिकुलेशन और इंटरमीडिएट परीक्षाएं 11 फरवरी 2025 से शुरू होकर 3 मार्च 2025 तक होंगी. झारखंड बोर्ड परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले स्टूडेंट जैक कक्षा 10वीं, 12वीं टाइम टेबल 2025 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  jac.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. 

MP Board Exam 2025: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, बदल गया एग्जाम पैटर्न, लॉन्ग आंसर वाले प्रश्नों की संख्या घटी

जैक कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा मंगलवार, 11 फरवरी को आईआईटी एंड अदर वोकेशनल सब्जेक्ट विषय के साथ शुरू होंगी और 3 मार्च 2025 को मैथमेटिक्स विषय की परीक्षा के साथ खत्म होंगी. वहीं जैक कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 11 फरवरी को वोकेशनल सब्जेक्ट के साथ शुरू होंगी और 3 मार्च 2025 को साइकोलॉजी, कंप्यूटर साइंस विषय के पेपर के साथ खत्म होंगी. 

Advertisement

दो पालियों में होगी परीक्षा 

झारखंड बोर्ड परीक्षाएं दो पालियों में होंगी. जैक क्लास 10वीं की परीक्षा सुबह 9.45 बजे से शुरू होंगी और दोपहर 1 बजे तक चलेंगी. वहीं जैक क्लास 12वीं परीक्षा 2025 दोपहर 2 बजे से शुरू होंगी और शाम 5.15 बजे तक चलेंगी. 

Advertisement

Bihar Board Exam Dates 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा का टाइमटेबल जारी, बीएसईबी इंटरमीडिएट परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू

Advertisement

एडमिट कार्ड जनवरी में

जैक बोर्ड द्वारा झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जनवरी 2025 में जारी किए जाएंगे. जैक क्लास 10वीं एडमिट कार्ड 25 जनवरी को जबकि जैक क्लास 12वीं एडमिट कार्ड 28 जनवरी 2025 को जारी होंगे.

Advertisement

जैक बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का टाइम टेबल कैसे डाउनलोड करें ( How to download JAC Board Class 10th, 12th Time Table 2025) 

  • सबसे पहले जैक की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर “Notices” सेक्शन पर क्लिक करें.

  • आपके सामने एक नया स्क्रीन खुलेगा जिसमें आपको डेटशीट का लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करें.

  • आपके स्क्रीन पर डेटशीट का पीडीएफ आ जाएगा.

  • अब इसे डाउनलोड कर के रख लें.

Featured Video Of The Day
AI के पास आपकी तस्वीरों से उठा Digital Privacy का सवाल | Studio Ghibli | NDTV Explainer