Medical College: झारखंड के 6 जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज में होंगे अपग्रेड, केंद्र से सैद्धांतिक मंजूरी

Medical College: झारखंड के 6 जिलों में जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज में अपग्रेड करने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Medical College: झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत और सुलभ बनाने की दिशा में एक अहम पहल हुई है. राज्य के 6 जिलों में जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज में अपग्रेड करने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है. यह अपग्रेडेशन पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड में किया जाएगा. धनबाद, देवघर, खूंटी, गिरिडीह, जामताड़ा और पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के जिला अस्पताल इस योजना में शामिल किए गए हैं. इसके तहत युवाओं को चिकित्सा शिक्षा में अवसर मिलेगा और मरीजों को अपने ही जिले में उन्नत इलाज की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.

जल्द ही मिलेगी पेपर पर भी मंजूरी

इस संबंध में बुधवार को झारखंड के नगर विकास एवं आवास मंत्री और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार ने नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की. बैठक में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी और राजमहल लोकसभा सांसद विजय कुमार हांसदा भी मौजूद रहे. बैठक के दौरान मंत्री सुदिव्य कुमार ने प्रस्तावित मेडिकल कॉलेजों के लिए केंद्र सरकार से शीघ्र स्वीकृति और वित्तीय सहयोग का अनुरोध किया, ताकि राज्य में तृतीयक स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा सके. इस पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दी और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.

मेडिकल सुविधा भी होगी अच्छी

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने में हर संभव मदद करेगी. बैठक के बाद मंत्री सुदिव्य कुमार ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “मुझे विश्वास है कि केंद्र सरकार के सहयोग से झारखंड स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुएगा और राज्य के नागरिकों को अपने ही जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी.”राजमहल के झामुमो सांसद विजय कुमार हांसदा ने कहा कि 6 जिला अस्पतालों को अपग्रेड किए जाने से राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने की राह प्रशस्त होगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-पानी से भरा क्लासरूम, बेंच के उपर बैठकर मासूम बच्चे कर रहे हैं पढ़ाई, देखकर आपको आ जाएगी दया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jhalawar School Collapse: जहां 7 बच्चों की मौत से पसरा था मातम, वहीं VIP मूवमेंट के लिए बनाई सड़क