JEECUP 2025 Round 3 Seat Allotment Result today: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (UPJEE) पॉलिटेक्निकल काउंसलिंग राउंड 3 का रिजल्ट आज जारी होगा. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इस काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे आज ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर अपने अलॉटमेंट लिस्ट में नाम देख सकते हैं. परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नबंर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को सीट स्वीकार करना होगा.
इसके बाद उन्हें 22 जुलाई से 25 जुलाई तक डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन करना होगा. छात्रों को फीस पेमेंट आदि करना होगा. अगर उम्मीदवार अपनी सीट छोड़ना चाहते हैं तो उसके लिए 26 जुलाई तक का समय दिया गया है. आप 26 जुलाई तक अपनी सीट एडमिशन के लिए विड्रॉल कर सकते हैं.
JEECUP 2025 चौथा राउंड
चौथा राउंड के लिए चॉइस भरने की प्रक्रिया 28 जुलाई से 30 जुलाई तक होगी. इसके बाद उम्मीदवारों के लिए सीट आवंटन 31 जुलाई को होगा. सभी उम्मीदवारों के लिए 1 अगस्त से 3 अगस्त तक ऑनलाइन फ्रीज/फ्लोट विकल्प चुन सकेंगे और सिक्योरिटी + काउंसलिंग फीस जमा करने होंगे. इसके बाद 1 अगस्त से 4 अगस्त तक कर सकते हैं. जो एडमिशन कैंसल करना चाहते हैं वे 5 अगस्त 2025 तक सीट वापसी कर सकते हैं.
JEECUP 2025: यूपीजेईई राउंड 3 अलॉटमेंट रिजल्ट
- आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in. पर जाना होगा.
- इसके बाद होम पर दिए उपलब्ध राउंड 3 के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- अपना एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन भरें.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा.
- अब आप अपने रिजल्ट को चेक कीजिए और इसे डाउनलोड कर सकते हैं.