JEE Main 2025: जेईई मेन सत्र 1 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, तुरंत करें अप्लाई

JEE Main 2025 Exam: देश में इंजीनियरिंग की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा जेईई मेन सत्र 1 की परीक्षा के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है. ऐसे में जो छात्र जेईई मेन 2025 सत्र 1 में भाग लेना चाहते हैं, वे यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से तुरंत अप्लाई करें.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
JEE Main 202 सत्र 1 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज
नई दिल्ली:

JEE Main 2025 Session 1 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज, 22 नवंबर को जेईई मेन 2025 सत्र 1 के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त कर देगा. ऐसे में जो उम्मीदवार जेईई मेन यानी जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन सत्र 1 की परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वे एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर दिए गए डायरेक्ट लिंक से तुरंत अप्लाई करें. जेईई मेन सत्र 1 के लिए भुगतान भी आज बंद हो जाएंगे. एजेंसी ने आधिकारिक नोटिस में बताया कि जेईई मेन 2024 सत्र 1 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी.

JEE Main 2025 Session 1 Online Application: डायरेक्ट लिंक

JEE Main 2025 के लिए FAQs, एग्जाम पैटर्न के साथ सत्र 1 में अप्लाई नहीं करने पर क्या सत्र 2 के लिए ले सकते हैं भाग जैसे सवाल

जेईई मेन 2025 एलिजिबिलिटी

जिन उम्मीदवारों ने फिजिक्स, मैथ, केमिस्ट्री/बायोलॉजी/टेक्तनिकल वोकेशन सब्जेक्ट विषयों में 75% अंकों (एससी, एसटी के लिए 65%) के साथ अपनी कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे जेईई मेन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस साल कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में उपस्थित होने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. 

जेईई मेन 2025 करेक्शन विंडो

जेईई मेन के आवेदन में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 26 नवंबर से 27 नवंबर 2024 तक खुली रहेगी. इस दौरान जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन 2025 सत्र 1 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकेंगे. हालांकि उम्मीदवारों को इसके लिए अतिरिक्त भुगतान करना होगा. भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. 

JEE Main 2025 की दूसरे परीक्षा तारीखों से टकराव, जेईई मेन एग्जाम की डेट रीशेड्यूल होगी! NTA का आया जवाब

जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड 

जेईई मेन परीक्षा 2025 के लिए सिटि इंटिमेशन स्लिप जनवरी 2025 के फर्स्ट विक में जारी होगा, इससे बाद जेईई मेन 2025 सत्र 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. जेईई मेन एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से तीन पहले जारी किया जाएगा, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. 

Advertisement

जेईई मेन सत्र 1 के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for JEE Main 2025 Session 1

  • सबसे पहले उम्मीदवार जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं. 

  • इसके बाद होमपेज पर Online Application Form for JEE (Main) – 2025 Session-1 लिंक पर क्लिक करें.

  • फिर अगले पेज पर Link to the Online Registration Form for the JEE (Main) – 2025 Session-1 पर क्लिक करें.

  • इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें. 

  • कैप्चा दर्ज कर मांगे गई सभी जानकारियां दर्ज कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें. 

  • इसके बाद सिस्टम द्वारा जनरेट लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग कर जेईई मेन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें. 

  • अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर आवेदन जमा कर दें.

  • अंत में सबमिट फॉर्म को प्रिंट निकालें और इसे भविष्य के लिए सहेजें.

JEE Advanced 2025 एलिजिबिलिटी में फिर बदलाव, 3 अटेम्प्ट के निर्णय को वापस लिया, स्टूडेंट को मिलेंगे सिर्फ 2 अटेम्प्ट

22 जनवरी से होगी जेईई की परीक्षा

जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक किया जाएगा. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और सेकेंड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी. जेईई मेन पेपर 1, पेपर 2ए और पेपर 2बी तीन घंटे के लिए होगा. वहीं बी आर्क और बी प्लानिंग (दोनों) की परीक्षा तीन घंटे 30 मिनट चलेगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution पर दिल्ली सरकार को सुप्रीम फटकार, जानिए SC ने क्या-क्या कहा?
Topics mentioned in this article