JEE Main 2025 Important Changes: जेईई मेन देश में इंजीनियरिंग की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा है, यह आईआईटी (IIT), ट्रिपल आईटी (IIITs) और एनआईटी (NIT) में प्रवेश के लिए एंट्री गेट है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जेईई मेन परीक्षा का आयोजन किया जाता है. हर साल यह परीक्षा आयोजित की जाती है. साल में दो बार इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है. एक बार जनवरी में दूसरा अप्रैल में है. एनटीए द्वारा जेईई मेन 2025 (JEE Main 2025) की एग्जाम डेट अनाउंस कर दी है, जिसके मुताबिक जेईई मेन 2025 सत्र 1 परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक किया जाएगा. इस बार जेईई मेन 2025 (JEE Main 2025 Important Changes) में कई तरह के बदलावों की घोषण की गई है. ये बदलाव एज लिमिट के साथ सेक्शन बी से प्रश्नों को हटाने के साथ टाई ब्रेकिंग रूल में किए गए हैं.
JEE Main 2025: जेईई मेन सत्र 1 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, तुरंत करें अप्लाई
सेक्शन बी में ऑप्शनल क्यूश्चन को हटाना
इस साल से एनटीए ने जेईई मेन के दोनों पेपरों के सेक्शन बी में ऑप्शनल क्यूश्चन को हटा दिया है. अब उम्मीदवारों को 10 में से पांच प्रश्न चुनने के बजाय सभी पांच प्रश्नों के उत्तर देने होंगे. कोविड-काल में यह ऑप्शन जोड़ा गया था, जिससे स्टूडेंट को प्रश्नों के चुनाव में आसानी होती थी.
टाई-ब्रेकिंग क्राइटेरिया रीवाइज्ड
जेईई मेन 2025 में टाई-ब्रेकिंग नियमों को अपडेट किया गया है. हालांकि अभी तक विवरण का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इन परिवर्तनों से समान स्कोर वाले उम्मीदवारों के लिए रैंकिंग प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने की उम्मीद है.
नो एज लिमिट
इस बार से जेईई मेन में एज लिमिट को हटा दिया गया है. शैक्षणिक योग्यता पूरी करने वाला कोई भी उम्मीदवार चाहे उसकी उम्र कुछ भी हो वो जेईई के लिए आवेदन कर सकता है.
परीक्षा शहरों में कमी
उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या 300 से घटाकर 284 कर दी गई है. इंटरनेशनल एग्जाम सेंटरों में भी कमी की गई है, जिससे विदेशी स्टूडेंट प्रभावित हो सकते हैं.
न्यूमेरिकल वैल्यू प्रश्नों के लिए भी नेगेटिव मार्किंग
जेईई मेन में न्यूमेरिकल वैल्यू प्रश्नों पर भी अब नेगेटिव मार्किंग होगी. इसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा, जैसा मल्टीपल चॉइस क्यूश्चन (MCQs) के साथ होता है.
जेईई मेन आवेदन की अंतिम तारीख
जेईई मेन 2025 सत्र 1 यानी जनवरी सत्र के लिए आवेदन करने की आज, 22 नवंबर 2024 अंतिम तारीख है. ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.