JEE Main 2023: एनटीए कब जारी करेगा जेईई मेन की तारीख? जानिए जेईई की लेटेस्ट अपडेट

JEE Main 2023: एनटीए बहुत जल्द ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2023 रजिस्ट्रेशन की तारीखों के साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों की घोषणा करेगा. ये जानकारियां जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन मोड में जारी की जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
JEE Main 2023: एनटीए कब जारी करेगा जेईई मेन की तारीख?
नई दिल्ली:

JEE Main 2023: देश में इंजीनियरिंग की सबसे प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा जेईई मेन की तारीखों का छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अब तक ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2023 की आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा, रिजल्ट के संबंध में किसी तारीख की घोषणा नहीं की है. वहीं मीडिया में आई रही खबरों की मानें तो एनटीए बहुत जल्द जेईई मेन रजिस्ट्रेशन और परीक्षा की तारीख का ऐलान करेगा. सूत्र बताते हैं कि जेईई मेन 2023 परीक्षा का आयोजन जनवरी और अप्रैल 2023 में किया जाएगा. जेईई मेन परीक्षा पास करने वाले छात्रों को देश के बेहतरीन इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीई या बीटेक पाठयक्रमों में प्रवेश मिलता है. 

MAT Exam 2022 दिसंबर के लिए सीबीटी फेज 1 रजिस्ट्रेशन की आज है अंतिम तारीख

खबरों के हिसाब से एनटीए जेईई मेन 2023 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को इसी महीने शुरू कर सकता है, हालांकि इस संबंध में एनटीए ने कुछ भी नहीं कहा है. जैसे ही जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म 2023 आधिकारिक वेबसाइट  jeemain.nta.nic.in पर जारी होगा, इच्छुक अभ्यर्थी जेईई मेन 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. 

Advertisement

जेईई मेन 2023 की तारीखें कब होंगी जारी?

एनटीए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2023 का आयोजन अगले साल जनवरी और अप्रैल माह कर सकता है. जेईई मेन 2023 का पहला सेशन जनवरी माह में जबकि दूसरा सेशन अप्रैल में होगा. वहीं जेईई मेन 2023 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया नवंबर में शुरू होंगी. पिछले साल एनटीए ने दो सेशन में जेईई मेन परीक्षा का आयोजन किया था. जेईई मेन का पहला सेशन 20 से 29 जून 2022 तक और दूसरा सेशन 21 से 30 जुलाई 2022 को आयोजित किया गया था. 

Advertisement

LSAT India 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया discoverlaw.in पर शुरू, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

Advertisement

जेईई मेन 2023 के लिए पंजीकरण कैसे करें?

जेईई मेन 2023 के फर्स्ट अटेम्पेड के आवेदन फॉर्म इसी महीने जारी हो सकते हैं. एनटीए जेईई मेन रजिस्ट्रेशन विंडो 2023 को ऑनलाइन मोड में जारी करेगा. रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों को जेईई मेन के लिए आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा. 

Advertisement

GATE 2023 एप्लीकेशन विंडो थोड़ी देरी में हो जाएगी बंद, ऐसे करें फॉर्म में सुधार 

जेईई मेन रजिस्ट्रेशन 2023 में प्रारंभिक पंजीकरण, व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी के साथ आवेदन पत्र भरना होगा. इसके बाद मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करने के साथ आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. पिछले साल, सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 650 रुपये था, जबकि आरक्षित श्रेणी के छात्रों को जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के लिए 325 रुपये देने थे. 

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी
Topics mentioned in this article