JEE Advanced Result 2025: जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट हुआ घोषित, इस लिंक से करें चेक

JEE एडवांस्ड 2025 परिणाम देखने के लिए अपना रजिस्ट्रर नंबर, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. JEE Advanced Result आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर रिजल्ट जारी किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऑनलाइन ऐसे चेक करेंगें चेक
नई दिल्‍ली:

JEE Advanced Result 2025: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Advanced) 2025 के परिणाम घोषित कर दिये हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार लॉगिन कर अपना परिणाम देख सकते हैं. JEE एडवांस्ड 2025 परिणाम देखने के लिए अपना रजिस्ट्रर नंबर, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. JEE Advanced Result आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर रिजल्ट जारी किया गया है. 

ऑनलाइन ऐसे चेक करेंगें चेक

JEE Advanced Result सफल उम्मीदवारों की कैटगरी-वाइज अखिल भारतीय रैंक (AIR) आधिकारिक JEE एडवांस्ड 2025 ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है. JEE एडवांस्ड परिणाम 2025 में उम्मीदवार का पंजीकरण नंबर, रोल नंबर, नाम, जन्म तिथि, योग्यता स्थिति, CRL रैंक, श्रेणी-वार AIR (यदि योग्य है), पेपर 1 और 2 में विषय-वार अंक, कुल सकारात्मक अंक और कुल मिलाकर कुल अंक प्रदर्शित हो गए हैं.

अब रैंकिंग की दौड़...

बता दें कि इस बार केवल वे अभ्यर्थी ही रैंकिंग के लिए विचार किए जाएंगे, जो JEE एडवांस्ड 2025 के पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए उपस्थित होंगे. फिजिक्ल, केमेस्ट्री और मैथ में नंबरों की गणना प्रत्येक विषय में दोनों पेपरों के अंकों को जोड़कर की जाती है. कुल अंक इन तीन विषयों के कुल अंक होते हैं, और रैंक लिस्ट इस कुल अंक के आधार पर तैयार की जाती है. उम्मीदवारों को रैंक लिस्ट में तभी शामिल किया जाएगा जब वे प्रत्येक विषय के साथ-साथ कुल मिलाकर न्यूनतम निर्धारित नंबर प्राप्त करेंगे. रैंक लिस्ट में शामिल होने के लिए निर्धारित अंकों का न्यूनतम प्रतिशत नीचे दिया गया है.

Featured Video Of The Day
Weather Update: पहाड़ों से मैदानों तक बारिश-बाढ़ से तबाही, कहीं भूस्खलन तो कहीं जलभराव | X Ray Report
Topics mentioned in this article