JEE Advanced 2025 रिस्पॉन्स शीट आज होगा जारी, 18 मई को हुई थी परीक्षा

JEE Advanced 2025: आईआईटी कानपुर द्वारा जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा का आयोजन 18 मई को किया गया था, जिसका रिस्पॉस्ड शीट आज जारी होगा. जेईई एडवांस 2025 रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने आवेदन नंबर के साथ लॉगिन करना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
JEE Advanced 2025 रिस्पॉन्स शीट आज होगा जारी
नई दिल्ली:

JEE Advanced Response Sheet 2025: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Kanpur) कानपुर, आज 22 मई को जेईई एडवांस्ड यानी जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एडवांस्ड रिस्पॉन्स शीट जारी करेगा. जारी होने के बाद उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड के आधिकारिक पोर्टल jeeadv.ac.in पर अपनी रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकेंगे. जेईई एडवांस 2025 रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने आवेदन नंबर के साथ लॉगिन करना होगा.

Rajasthan Board कक्षा 5वीं, 8वीं का रिजल्ट 2025 कब आएगा, RBSE बोर्ड रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट्स

जेईई एडवांस्ड 2025 रिस्पॉन्स शीट कैसे डाउनलोड करें | How To Download JEE Advanced 2025 Response Sheet?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.

  • अपने क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर के साथ उम्मीदवार पोर्टल पर लॉग इन करें.

  • लॉग इन करने के बाद, जेईई एडवांस्ड रिस्पॉन्स शीट पर क्लिक करें.

  • रिस्पॉन्स शीट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

  • रिस्पॉन्स शीट की जांच करें और भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें.

आईआईटी कानपुर द्वारा जेईई एडवांस्ड प्रोविजनल आंसर-की 26 मई को जारी किया जाएगा. एक बार प्रोविजनल आंसर-की जारी होने के बाद छात्र जेईई एडवांस परीक्षा 2025 में अपने संभावित स्कोर की गणना कर सकेंगे.

Rajasthan Board 12th Result 2025: RBSE राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें

Advertisement

18 मई को हुई थी परीक्षा

जेईई एडवांस्ड परीक्षा 18 मई 2025 को दो पालियों में आयोजित की गई थी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की गई थी.जेईई एडवांस्ड परीक्षा कुल 2.5 लाख उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी और जो उम्मीदवार इस परीक्षा को पास करेंगे, वे आईआईटी में इंजीनियरिंग के बैचलर डिग्री में प्रवेश के लिए पात्र होंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack से पहले भी ISI ने बड़े आतंकी हमले की साजिश रची थी | Pakistan | NDTV India