JEE Advanced 2025 Exam Date: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर (IIT Kanpur) द्वारा जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. अगले साल जेईई एडवांस्ड 2025 (JEE Advanced) रविवार, 18 मई को आयोजित किया जाएगा. परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी.
CTET 2025 एडमिट कार्ड परीक्षा से दो दिन पहले होंगे जारी, सीटीईटी एग्जाम पर लेटेस्ट अपडेट
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
जेईई एडवांस्ड 2025 की अवधि तीन घंटे की होगी. जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा में दो पेपर होंगे- पेपर 1 और पेपर 2. पेपर 1 की परीक्षा सुबह 9 बजे होगी, वहीं पेपर 2 की परीक्षा 2.30 बजे शुरू होगी. दोनों ही पेपर में उम्मीदवार का भाग लेना जरूरी है. जेईई एडवांस परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाती है. एक उम्मीदवार लगातार दो वर्षों में अधिकतम दो बार ही यह परीक्षा दे सकता है.
कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
आईआईटी कानपुर द्वारा जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया संभवत: अप्रैल 2025 महीने में शुरू की जाएगी. जेईई मेन क्वालीफाई करने वाले ही इसमें भाग ले सकेंगे.
जेईई मेन 2025 उत्तीर्ण करना जरूरी
जेईई एडवांस्ड उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को ही आईआईटी में प्रवेश मिलता है. वहीं जेईई मेन 2025 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले टॉप 2,50,000 उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड 2025 की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इस परीक्षा में भाग लेने के लिए 1 अक्टूबर 2000 को या उसके बाद पैदा होना भी जरूरी है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को पांच वर्ष की आयु में छूट है, जिनका जन्म 1 अक्टूबर 1995 को या उसके बाद हुआ हो.
रैंक बेस्ड एलिजिबिलिटी
जेईई एडवांस्ड 2025 क्वालीफाई करने के लिए उम्मीदवारों को जेईई मेन 2025 के बी.ई./बी.टेक. पेपर I में टॉप 2,50,000 सफल उम्मीदवारों (सभी श्रेणियों में) में रैंक करना होगा. श्रेणीवार वितरण की बात करें तो जनरल-ईडब्ल्यूएस को 10%, ओबीसी-एनसीएल को 27%, एससी को 15%, एसटी को 7.5% और ओपन (सामान्य) को 40.5% लाना होगा.
जेईई एडवांस्ड प्रयासों की संख्या
आईआईटी कानपुर द्वारा जेईई एडवांस्ड सिलेबस 2025 भी जारी कर दिया गया है. जॉइंट एडमिशन बोर्ड (JAB) ने जेईई एडवांस्ड 2025 पात्रता मानदंड को बहाल कर दिया है और प्रयासों की संख्या घटाकर तीन की जगह अब दो कर दी है. बोर्ड ने प्रतिस्पर्धी आवश्यकताओं पर विचार करने के बाद जेईई एडवांस्ड के तीसरे प्रयास को हटा दिया गया था.