CUET UG cancelled: जम्मू कश्मीर के एक सेंटर पर टेक्निकल गड़बड़ी के कारण दूसरे दिन भी सीयूईटी-यूजी रद्द

CUET UG Cancelled: सीयईटी यूजी की परीक्षा 13 मई से शुरू हो चुकी है, लेकिन जम्मू-कश्मीर के एक सेंटर पर टेक्निकल दिक्कत के कारण एग्जाम कैंसल कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

CUET UG cancelled: श्रीनगर के रंगरेथ स्थित एक केंद्र पर तकनीकी गड़बड़ी के कारण बुधवार को दूसरे दिन भी संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी-यूजी) रद्द कर दी गयी हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने कहा कि प्रभावित उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आने वाले दिनों में आयोजित की जाएगी. यह महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षा आठ मई से स्थगित होने के बाद मंगलवार को शुरू हुई. एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'तकनीकी गड़बड़ियों के कारण, श्रीनगर के रंगरेथ स्थित काइट पॉलिटेक्निक में परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी.

इस कैंसल परीक्षा के लिए फिर से जारी होंगे एडमिट कार्ड

प्रभावित उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आगामी तिथियों पर निर्धारित की जाएगी और प्रवेश पत्र समय से जारी कर दिए जाएंगे.' दिल्ली में मंगलवार को छात्रों ने रोहिणी स्थित एक परीक्षा केंद्र पर तकनीकी और अव्यवस्था की शिकायत की, जबकि नोएडा स्थित एक परीक्षा केंद्र पर कई अभ्यर्थी यातायात जाम के कारण देरी से पहुंचे, जिससे वे परीक्षा देने से चूक गए.

13 भाषाओं में होगी परीक्षा

CUET UG 2025 परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी, जिसमें असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, उड़िया, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर केवल अपना CUET UG 2025 एडमिट कार्ड, मूल पहचान पत्र, एक पारदर्शी पानी की बोतल और एक काला बॉलपॉइंट पेन ले जाना जरूरी है. उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफ़ोन आदि जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और वॉलेट, हैंडबैग, खाने-पीने की चीज़ें, ढकी हुई पानी की बोतल, ज्योमेट्री बॉक्स, कैलकुलेटर नहीं ले जाना चाहिए.

Advertisement

ये भी पढ़ें-CUET UG 2025: बिना किसी परेशानी के खत्म हुई सीयूईटी यूजी की पहले दिन की परीक्षा, जानिए आसान या मुश्किल कैसा रहा पेपर
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump को भारत में Apple की कंपनियां खुलने से क्यों परेशानी हो रही? | Khabron Ki Khabar